होम / Kumari Selja Held A Meeting Of Party Leaders सैलजा ने चंडीगढ़ में ली पार्टी नेताओं की मीटिंग

Kumari Selja Held A Meeting Of Party Leaders सैलजा ने चंडीगढ़ में ली पार्टी नेताओं की मीटिंग

• LAST UPDATED : April 4, 2022

Kumari Selja Held A Meeting Of Party Leaders

हुड्डा-सैलजा में मतभेद सामने आए

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Kumari Selja Held A Meeting Of Party Leaders  हरियाणा में कांग्रेस की गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। मालूम हो कि मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र है लेकिन इससे पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सैलजा (Kumari Selja) ने पार्टी कार्यालय चंडीगढ़ में बैठक बुलाई, जिसमें हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल और कैप्टन अजय यादव भी शामिल हैं। जबकि उधर, पूर्व सीएम और विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hudda) ने दिल्ली में दोपहर बाद विधायक दल की बैठक बुलाई है। ऐसे में चंडीगढ़ और एसवाईएल के मुद्दे पर फिर से हुड्डा-सैलजा में मतभेद सामने आ गए हैं।

‘आप’ और भाजपा में झूठ बोलने की होड़

वहीं इस दौरान सैलजा ने कहा कि ‘आप’ और भाजपा में झूठ बोलने की होड़ लगी हुई है। पंजाब की आप सरकार ने असंवैधानिक ढंग से प्रस्ताव पास कराया है। पंजाब कई बार प्रस्ताव पारित कर चुका है। कई कमीशन बैठे। हरियाणा को अपना हक मिलना चाहिए। ‘आप’ ने लोगों को बरगलाया है।

कांग्रेस 7 अप्रैल को चंडीगढ़ में करेगी प्रदर्शन

चंडीगढ़ और एसवाईएल के मामले को लेकर कांग्रेस 7 अप्रैल को चंडीगढ़ में प्रदर्शन करेगी और इस दौरान राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा। विधानसभा में विधायक दल के नेता कांग्रेस का स्टैंड क्लीयर करेंगे। सरकार को कठघरे में खड़ा करना है। कांग्रेस यह लड़ाई लड़ेगी। कांग्रेस 11 से 13 अप्रैल तक जिला मुख्यालय में मुद्दों को लेकर जनता को जागरूक करेगी। एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू करवाया जाए।

Also Read: GOLD PRICE TODAY 4 APRIL 2022 जानें सोना-चांदी के आज के भाव

Read More: Petrol-Diesel Price Today Again Hike पेट्रोल-डीजल 40 पैसे बढ़े, सीएनजी के दामों में भी उछाल

Connect With Us : Twitter Facebook