होम / Big Fire In Himachal Road Transport Corporation Bus बस धू-धू कर जली, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

Big Fire In Himachal Road Transport Corporation Bus बस धू-धू कर जली, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

• LAST UPDATED : April 4, 2022

संबंधित खबरें

Big Fire In Himachal Road Transport Corporation Bus

इंडिया न्यूज, चंबा।
Big Fire In Himachal Road Transport Corporation Bus सुंडला सलूणी मार्ग पर एचआरटीसी (HRTC) की बस में अचानक आग लग जाने से बस धू-धूकर जल गई। यह घटना घराट नाला के पास हुई, जहां बस से अचानक धुआं उठने लगा और उसके बाद आग लग गई। बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। चालक-परिचालक ने सूझबूझ का परिचय यात्रियों को बस से सुरक्षित उतार दिया। देखते ही देखते पूरी बस से आग की लपटें उठने लगीं। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक और प्रशासन की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जाता है कि एचआरटीसी चंबा डिपू की ये बस चंबा से सलूणी होते हुए लंगेरा जा रही थी. चंबा से बस 12ः55 बजे चली और लगभग 2 घंटे का सफर तय करने के बाद डनून घराटनाला के पास पहुंची तो बस में अचानक आग लग गई। जिससे बस पूरी तरह से राख हो गई, बस में 18 से 20 सवारियां मौजूद थीं. वहीं, एसडीएम स्वाति गुप्ता ने बताया कि मौके के लिए अग्निशमन विभाग की गाड़ी और प्रशासन रवाना हो चुके हैं।
Connect With Us : Twitter Facebook
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT