इंडिया न्यूज ।
Now Teachers Will get 10 Thousand Rupees Extra From Salary, Know Why : अब हरियाणा सरकार शिक्षकों को उनके वेतन से 10 हजार रूपये अतिरिक्त वेतन देगी । जानकारी के लिए बता दें मेवात और मोरनी में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए हरियाणा सरकार ने इन दोनों स्टेशनों पर रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक खोल दिया है। इन जगहों पर नियुक्ति के लिए अध्यापक आवेदन कर सकते हैं।
इन दोनों स्टेशनों पर जाने वाले शिक्षकों को सरकार 10 हजार रुपए अतिरिक्त वेतन भी सरकार देगी। हरियाणा विधानसभा सत्रों में कई बार मेवात और मोरनी में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठ चुका है। वहीं इस बारे शिक्षा मंत्री कंवर पाल भी हां कह चुके है । इस संबंध में शिक्षा विभाग पत्र भी जारी कर चुका है।
अब इसी क्रम में विभाग ने इन दोनों स्टेशनों पर शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए लिंक जारी किया है, ताकि अधिक से अधिक शिक्षक इसमें भाग ले सकें और फिर उसके बाद इन शिक्षकों को दोनों स्टेशनों के खाली पदों पर तैनाती दी जा सके। मेवात में शिक्षकों के 4181 पद खाली हैं।
हरियाणा शिक्षा विभाग में दो कॉडर हैं। सरकार द्वारा दोनों कॉडर में अलग-अलग पद रिक्त किए जाते हैं। मेवात कॉडर में स्वीकृत पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की संख्या कम होती है। कई मामले ऐसे भी पाए गए हैं, जिनमें मेवात कॉडर का शिक्षक रेस्ट आफ हरियाणा की भर्ती का परिणाम आने के बाद पहले वाले स्टेशन से त्यागपत्र देकर रेस्ट आफ हरियाणा वाले स्टेशन में जॉइन कर लेता है।
इसके चलते मेवात कॉडर का वह पद खाली हो जाता है। इसलिए मेवात में शिक्षकों की कमी बनी रहती है। वहीं मोरनी में पहाड़ी एरिया होने के कारण शिक्षक जाना पसंद नहीं करते, क्योंकि रास्ता कठिन है। दूसरा वहां टीजीटी और पीजीटी के भी काफी पद खाली हैं। अब इन दोनों स्टेशन पर शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने इच्छुक अभ्यार्थियों को 10 हजार रुपए अतिरिक्त वेतन देने का निर्णय लिया है।
Now Teachers Will get 10 Thousand Rupees Extra From Salary, Know Why