होम / Consuming Lassi in Summer is Very Beneficial गर्मियों में लस्सी का सेवन करना है बहुत लाभकारी

Consuming Lassi in Summer is Very Beneficial गर्मियों में लस्सी का सेवन करना है बहुत लाभकारी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 5, 2022

Consuming Lassi in Summer is Very Beneficial : गर्मियों में लस्सी का सेवन करना है बहुत लाभकारी

इंडिया न्यूज, अम्बाला

गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए हम ठंडी चीज़ों का उपयोग करते हैं। गर्मी को दूर करने के लिए दही, लस्सीना सिर्फ शरीर को ठंडक और स्फूर्ति देती है बल्कि ये हमारी सेहत को भी बहुत फायदा पहुंचाती है। लस्सी में विटामिन ए, बी, सी, ई और के होता है। इसका सेवन करने से कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है।

गर्मी के दिनों में छाछ का सेवन भुने जीरे के साथ किया जाए तो पाचन अच्छे से होता है और साथ ही पेट की गर्मी व अन्य समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। (Consuming Lassi in Summer is Very Beneficial)यह तरलता बनाए रखने में भी मददगार है।
छाछ में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और कैल्शियम मौजूद होता है। इससे हड्डियां मजबूत बनती हैं औ ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियां दूर हो सकती हैं।

Read Also : How to Use Vitamin E Oil कैसे करें विटामिन ई आयल का इस्तेमाल

Consuming Lassi in Summer is Very Beneficial

मोटापा ज्यादा होने पर छाछ को छौंककर सेंधा नमक मिलाकर पीने से बहुत फायदा होता है। उच्च रक्तचाप होने पर गिलोय का चूर्ण छाछ के साथ लेना चाहिए। वहीं सुबह-शाम मट्ठा या दही की पतली लस्सी पीने से स्मरण शक्ति तेज होती है।

Consuming Lassi in Summer is Very Beneficial

बार-बार हिचकी आने की समस्या हो, तो छाछ में एक चम्मच सौंठ डालकर सेवन करना फ़ायदेमंद होगा। ऊल्टी आने या जी मचलाने पर छाछ में जायफल घिसकर इसके मिश्रण को पीने से फायदा मिलता है।
अगर आप तनाव से गुजर रहे हैं, तो आपको नियमित रूप से छाछ का सेवन करना चाहिए। शरीर के साथ-साथ छाछ दिमाग की गर्मी को भी कम करता है।

Consuming Lassi in Summer is Very Beneficial

Read Also : Bones Become Strong by Consuming Papaya Shake पपीता शेक के सेवन से हड्डियां बनती है मजबूत

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT