होम / Good News For Employees हरियाणा में ग्राउंड मैन, चौकीदार, माली और स्वीपर के वेतन में वृद्धि : संदीप सिंह

Good News For Employees हरियाणा में ग्राउंड मैन, चौकीदार, माली और स्वीपर के वेतन में वृद्धि : संदीप सिंह

• LAST UPDATED : April 6, 2022

Good News For Employees

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।

Good News For Employees हरियाणा सरकार ने खेल स्टेडियमों में ग्राउंड मैन, चौकीदार, माली, स्वीपर के वेतन में वृद्धि करते हुए इसे 10 हजार रुपये कर दिया है। इससे पूर्व इस वर्ग को पांच हजार ही मिलते थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने बताया कि इस फैसले से लगभग 254 ग्राउंड मैन और 203 चौकीदार कम माली व स्विपर्स को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ग के लंबे समय से यह मांग चली आ रही थी।

सरकार कर्मचारियों के हित में भी लगातार कार्य कर रही

खेल मंत्री ने बताया कि सरकार खिलाडि़यों के साथ-साथ खेल स्टेडियम व परिसरों में काम करने वाले कर्मचारियों के हित में भी लगातार कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने खेल प्रेम का परिचय देते हुए इस बार खेलों के बजट में भी वृद्धि करते हुए इसे 540 करोड़ से अधिक तक पहुंचा दिया है, जिससे प्रदेश के हजारों खिलाड़ी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिदिन उनके हित में निर्णय ले रही है।

Also Read: All MLA Said In Assembly session चंडीगढ़ मुद्दे पर हरियाणा दोबारा करे सुप्रीम कोर्ट का रुख

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT