इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
PM Modi And Haryana MPs Meeting देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हरियाणा के सभी 10 लोकसभा और 2 राज्यसभा सांसदों के साथ पीएम आवास पर मीटिंग की। इस दौरान करनाल सांसद संजय भाटिया, नायब सैनी, रोहतक सांसद अरविंद शर्मा, सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल सहित सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद पहुंचे। बैठक लगभग दो घंटों तक चली। बैठक में मोदी ने सभी सांसदों से अपने-अपने एरिया में जाकर विकास कार्य करने और जनता के बीच रहने का संदेश दिया। सांसदों को सलाह दी गई कि वे विकास कार्यों की निगरानी करें और लोगों के बीच जा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। वहीं बैठक में पंजाब और दिल्ली के भाजपा सांसद भी मौजूद रहे।
वहीं ज्ञात रहे कि भाजपा के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी बीएल संतोष ने पिछले दिनों 2 अप्रैल को प्रदेश के नेताओं, विधायकों, मंत्रियों और सांसदों के साथ जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी जिसमें पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचार और गठबंधन पर नाराजगी जाहिर की थी।
Also Read: Corona Cases Today 07 April 2022 देश में आज आए 1033 केस