होम / If You Want to Keep The House Cool Without AC, Cooler Then Follow These Home Remedies बिना एसी,कूलर के घर को रखना चाहते हो ठंडा तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

If You Want to Keep The House Cool Without AC, Cooler Then Follow These Home Remedies बिना एसी,कूलर के घर को रखना चाहते हो ठंडा तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

• LAST UPDATED : April 8, 2022

If You Want to Keep The House Cool Without AC, Cooler Then Follow These Home Remedies बिना एसी,कूलर के घर को रखना चाहते हो ठंडा तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

इंडिया न्यूज ।

If You Want to Keep The House Cool Without AC, Cooler Then Follow These Home Remedies : गर्मी के मौसम में अपने घर को बिना कूलर,एसी के रखना चाहते हो ठंडा तो हमारे द्वारा बताएं गए कुछ घरेलू उपायों को अपनाएं । जिससे आप इन उपकरणों को भूल जाओगे । गर्मी और लू का प्रकोप इस बार मार्च से ही शुरू हो चुका है. घर के बाहर ही नहीं अब तो घर के अंदर भी तीखी धूप और गर्म हवाओं की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं । चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों से इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान हैं ।

ऐसे में लोगों ने अभी से ही घरों में एसी और कूलर का इस्‍तेमाल शुरू कर दिया है । बाजारों में एसी, कूलर और पंखों की दुकानों पर लोगों की लंबी कतार लगी है । जिन लोगों के घरों में पंखे चल रहे हैं उनके लिए बड़ी परेशानी ये है कि घरों में हवा तो है लेकिन ये इतनी गर्म है कि घर के अंदर लू जैसा हाल है और लोग कमरों में भी हीट स्‍ट्रोक के शिकार हो सकते हैं. मौसम विभाग लगातार भविष्‍यवाणी कर रहा है कि इस साल गर्मी लंबी चलेगी और तापमान में भी अभी इजाफा होगा ।

ऐसे में जिन लोगों के घरों में एसी और कूलर लगाने का बजट नहीं है उनके लिए खासा मुश्किलें आ सकती हैं । हम आपको यहां कुछ ऐसे घरेलू और आसान से उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से आप बिना एसी और कूलर के भी अपने घरों को ठंडा रख सकते हैं । आइए जानते हैं कैसे ।

घर को ठंडा रखने के घरेलू उपाय If You Want to Keep The House Cool Without AC, Cooler Then Follow These Home Remedies

छत पर डालें पानी
गर्मी के दिनों में अगर आप घर की छत पर शाम के बाद पानी डालेंगे तो इससे छत ठंडी होगी और रात में पंखा चलाने पर रूम में गर्म हवा की बजाय ठंडी हवा आएगी । दरअसल दिनभर धूप की तपिश में छत गर्म हो जाती है और इस वजह से पंखा चलने पर हवा गर्म होती है ।

बालकनी में लगाएं पौधे
घर की बालकनी में आप जितना अधिक हरा और घना पौधा लगाएंगे घर के अंदर राहत मिलेगी. ऐसे में आप गर्मी के मौसम में बालकनी के अलावा अपने कमरों में भी पौधे रख सकते हैं । इसके अलावा शाम के बाद अपने पौधों में खूब सारा पानी दें और उन्‍हें अच्‍छी तरह से धोएं, जिससे वे मुरझाएं नहीं और घर को ठंडा रख सकें ।

पीओपी कराएं
घरों को मॉडर्न लुक देने के पीओपी को इन दिनों खूब इस्‍तेमाल किया जाता है जो दरअसल रूम को ठंडा रखने का काम भी करता है। ऐसे में आप अपने घर में पीओसी करा सकते हैं ।

खिड़कियों को रखें बंद
गर्मी में दिन चढ़ने के साथ ही आप घर की खिड़कियों को बंद रखें और कॉटन के भारी पर्दों का इस्तेमाल करें. इससे गर्म हवा और धूप कमरे में नहीं आएगी और घर गर्म नहीं होगा ।

खिड़कियों में चिपकाएं ब्‍लैक पेपर
अगर आपके घर की खिड़कियां कांच की हैं तो आप उन पर काला पेपर चिपका सकते हैं । इससे आपके कमरे में धूप नहीं आएगी और रूम गर्म नहीं होगा ।

टेबल फैन के सामने रखें ठंडी चीजें
गर्मी के मौसम में अगर आप टेबल फैन का इस्‍तेमाल करते हैं तो आप एक बर्तन में बर्फ के टुकड़े डालें और पंखे के आगे उसे रखें । कोशिश करें कि हवा उस बर्तन से टकराकर रूम में फैले. इसके अलावा आप गीले कपड़े का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं । खस के परदे भी गीले कर लगाने पर रूम गर्म नहीं होता ।

If You Want to Keep The House Cool Without AC, Cooler Then Follow These Home Remedies

READ MORE :Make Panchamrit Prasad on Ramnavami, Know How रामनवमी पर बनाएं पंचामृत प्रसाद,जाने कैसे

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Rohtak के गांव सांघी नहर में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला
Kalka Jan Ashirwad Rally : सीएम नायब सैनी ने कालका से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के लिए की मतदान की अपील
Haryana Assembly Elections को लेकर चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान 48.27 लाख की राशि बरामद 
CM Nayab Saini : कांग्रेस ने झूठी घोषणाओं से जनता को बरगलाया तो भाजपा ने उन घोषणाओं को सिद्ध कर दिखाया
Manohar Lal Khattar : तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद करनाल में अलग से बसाया जाएगा आईएमटी शहर
Jind Crime : पत्नी की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने के दोषी पति सहित चार को उम्र कैद
Varinder (Bulle) Shah : पानीपत शहरी कांग्रेस प्रत्याशी वरिंदर शाह को मिला व्यापारी वर्ग का समर्थन, भाजपा की बढ़ी  चिंता
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox