इंडिया न्यूज, मुंबई
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा के दिल्ली वाले घर में चोरी हो गई है। एक्ट्रेस के घर से करोड़ों के गहने और कैश चोरी हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामले को लेकर सोनम कपूर की सास ससुर ने तुगलक रोड पर स्थित पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है। हाई प्रोफाइल केस को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने भी त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर से करीब 1.41 करोड़ रुपये की चोरी हुई है।
खबर के अनुसार सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर हुई चोरी के सिलसिले में जांच-पड़ताल शुरू हो चुकी है, साथ ही सबसे पहले इस बारे में घर के नौकरों से पूछताछ की गई। रिपोर्ट का दावा है कि दिल्ली पुलिस ने सोनम और आनंद के घर के करीब 25 कर्मचारियों से पूछताछ की, जिसमें 9 केयरटेकर्स, ड्राइवर, माली और अन्य लोग शामिल हैं। वहीं बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के साथ-साथ एफएसएल भी घटना से जुड़े सबूतों को इकट्ठा करता नजर आया। आपको बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा का यह घर दिल्ली के अमृता शेरगिल मार्ग पर स्थित है, जहां एक्ट्रेस के सास-ससुर और आनंद आहूजा की दादी सरला आहूजा रहती हैं।
सरला आहूजा ने अपने बयान में बताया कि उन्हें चोरी की भनक 11 फरवरी को हुई थी। उस वक्त उन्होंने अपनी अलमारी चेक की। मामले की जानकारी पुलिस को 23 फरवरी को दी गई। इससे पहले उन्होंने करीब दो साल पहले अपनी अलमारी में रखे कैश और गहने चेक किये थे। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इतना ही नहीं, उन्होंने मामले को लेकर सीसीटीवी फुजटेज भी खंगाल निकले हैं। आपको बता दें कि बीते महीने यह खबर आई कि सोनम कपूर के ससुर के साथ 27 करोड़ रुपये की ठगी हुई । इस सिलसिले में भी 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
Read Also : Himanshi Khurana Shares Photos हिमांशी खुराना ने पूल में एंज्वॉय करते हुए शेयर की फोटोज