इंडिया न्यूज ।
Know What are The Advantages and Disadvantages of These 12 Types of Fruits : अपने आप को तंदुरुस्त व मजबूत बनाने के लिए हमें फलों सभी प्रकार के फलों का ज्यादातर प्रयोग करते है । आज हम उन 12 तरह के फलों के बारे में बताएंगें जिनके क्या फायदे है और क्या नुकसान है । वैसे भी आपने देखा हो कि अक्सर हेल्थ एक्सपर्ट्स डाइट में अधिक से अधिक फलों को शामिल करने की सलाह देते हैं, ताकि शरीर को भरपूर पोषक तत्वों की प्राप्ति होती रहे और आप कई गंभीर रोगों से बचे रहें ।
फलों में मौजूद फाइबर, विटामिंस, मिनरल्स ना सिर्फ पेट की सेहत को दुरुस्त रखते हैं, बल्कि हाई ब्लड प्रेशर, अपच, हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल, हार्ट संबंधित समस्याओं, मोटापा से भी बचाए रख सकते हैं । लेकिन, रिपोर्ट 2022 के अनुसार, 12 तरह के फल और सब्जियों के सेवन से शरीर में कीटनाशक की मात्रा बढ़ सकती है । ये 12 तरह के फल और सब्जियां ऐसी हैं, जिनका अधिकतर लोग सेवन करते हैं और ये सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं । कीटनाशक एक तरह का केमिकल होता है, जिसका उपयोग पौधों, फसलों, फलों-सब्जियों को कीड़ों से बचाए रखने के लिए किया जाता है ।
एक रिपोर्ट के अनुसार कहा गया है कि पालक, स्ट्रॉबेरी फलों और सब्जियों की लिस्ट में सबसे शीर्ष पर शामिल हैं । इनके सेवन से शरीर में कीटनाशक का नकारात्मक असर सबसे अधिक होता है । अन्य फलों और सब्जियों में अंगूर, शिमला मिर्च, केला, सेब, सरसों को अधिक नुकसानदायक बताया गया है । इन सब्जियों के सेवन से लोगों को बचना चाहिए । बेहतर है कि आप आर्गेनिक फलों-सब्जियों का सेवन करें । इससे शरीर में कीटनाशक की अधिक मात्रा होने पर वह कम हो सकती है और सेहत को अधिक नुकसान भी नहीं होगा ।
स्ट्रॉबेरी
पालक
केला
नाशपाती
चेरी
शिमला मिर्च
अजवाइन का पौधा
सरसों का साग, कोलार्ड
अंगूर
आड़ू
टमाटर
एवोकाडो
पपीता
कीवी
खरबूजा
आम
तरबूज
मटर
स्वीट कॉर्न
एस्परेगस
पत्ता गोभी
प्याज
अनानास
मशरूम
शकरकंद
कीटनाशक शरीर में जाकर कई तरह के गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे तंत्रिका तंत्र प्रभावित हो सकती है । यदि आप कीटनाशक युक्त फलों-सब्जियों का सेवन करते हैं, तो आंखों, त्वचा में जलन, एलर्जी, खुजली हो सकती है । गंभीर मामलों में कैंसर होने का रिस्क बढ़ सकता है ।
बच्चों को कीटनाशक इस्तेमाल किए गए फलों, सब्जियों के सेवन से बचाकर रखना चाहिए, क्योंकि इनमें मौजूद हानिकारक केमिकल्स उनके मस्तिष्क को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं । याद्दाश्त से संबंधित समस्या भी देखी जा सकती है । ऐसे में बेहतर है कि आप आर्गेनिक फलों-सब्जियों का सेवन करें ।
Know What are The Advantages and Disadvantages of These 12 Types of Fruits