इंडिया न्यूज ।
In Summer, Sandalwood Will Keep The Body as Well as The Face Cool. : गर्मी में लोग अपने चेहरे को ग्लोइंग व शरीर को ठंडा रखने के लिए शिकंजवी,क्रीम,तरबूज आदि चीजें खाते व लगाते है । लेकिन आज हम आपकों अबकि बार एक ऐसी चीज का प्रयोग करने के बारे में बताते है जो आपके शरीर के साथ-साथ चेहरे की स्किन को भी ठंडा रखेगा । वह है चंदन का प्रयोग करना । गर्मी से राहत पाने के लिए शरीर के साथ-साथ चेहरे को भी ठंडा रखना बेहद जरूरी है ।
ज्यादातर लोग इसके लिए आइस क्यूब से लेकर महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक का इस्तेमाल करते हैं । बावजूद इसके चेहरे को गर्मी के साइड इफेक्ट्स से बचाना काफी मुश्किल टास्क लगने लगता है । हालांकि, चंदन आपकी इस परेशानी को चुटिकयों में हल कर सकता है । गर्मियों में चंदन का फेस पैक चेहरे को ठंडा रखने के साथ-साथ कई स्किन प्रॉब्लम्स से निजात दिलाकर निखार बरकरार रखने में काफी मददगार साबित हो सकता है ।
गर्मियों में तेज धूप और गर्म लू का सीधा असर चेहरे पर पड़ता है । जिसके चलते फेस पर पिंपल्स, एक्ने, टैनिंग, सनबर्न, झुर्रियां और फाइन लाइन्स की समस्या देखने को मिलने लगती है । ऐसे में चंदन फेस पैक आपके लिए आॅल इन वन सॉल्यूशन बन सकता है । जो न सिर्फ चेहरे की इन समस्याओं को दूर करने में का काम करता है बल्कि गर्मी के असर को कम कर चेहरे को ठंडा रखने में भी काफी असरदार होता है । तो आइए जानते हैं चंदन फेस पैक लगाने के कुछ फायदों के बारे में ।
औषधीय गुणों से भरपूर चंदन में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुण भारी मात्रा में पाए जाते हैं । ऐसे में चंदन का फेस पैक लगाने से चेहरे के कील-मुंहासों, दाग-धब्बों, और स्किन इंफेक्शन से राहत मिलती है । इसके लिए आप कच्चे दूध में चंदन पाउडर को मिक्स कर फेस पर लगा सकते हैं । इससे त्वचा के डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मदद मिलेगी और त्वचा निखरी नजर आने लगेगी ।
गर्मियों में त्वचा को सूरज की चिलचिलाती धूप से बचाना काफी मुश्किल टास्क होता है । जिसके कारण फेस पर भी टैनिंग और सनबर्न होना आम बात है । ऐसे में चंदन फेस पैक का नेचुरल आयल न सिर्फ टैनिंग और सनबर्न दूर करने का काम करता है । बल्कि जलन और स्किन इंफेक्शन से भी राहत दिलाने में मददगार हो सकता है ।
गर्मियों में धूप लगने के कारण अक्सर चेहरे पर रैशेज और एलर्जी शुरू हो जाती है । ऐसे में चंदन के पाउडर में कच्चा दूध, शहद और नींबू का रस मिलाकर लगाना बेहद फायदेमंद हो सकता है । इससे स्किन के पोर्स टाइट होते हैं और एलर्जी का खतरा कम हो जाता है ।
चंदन का इस्तेमाल गर्मी के साइड इफेक्ट्स से निपटने के अलावा जलन, खुजली और घावों को भरने के लिए भी किया जा सकता है । औषधीय गुणों से युक्त चंदन में एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं । जो स्किन को जलन, खुजली से राहत दिलाकर घाव कम करने में भी कारगर होते हैं ।
In Summer, Sandalwood Will Keep The Body as Well as The Face Cool.