पलवलः चुनावी तैयारियों को लेकर विपक्षी दलों से भाजपा कहीं आगे है. विपक्षी पार्टियां जहां खुद में ही उलझी हुई हैं. वहीं सीएम मनोहर लाल अपना रथ लेकर जनता के बीच उतरे हुए हैं. सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद रथ यात्रा पलवल पहुंची. जहां सीएम ने एक बार फिर पूरे जोश से जनता के बीच हुंकार भरी. सीएम का पलवल में जोरदार स्वागत किया गया. जिसे देखकर सीएम उत्साह से भर गये. सीएम ने इस मौके पर लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पलवल में 28 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से 6 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने देवीलाल पार्क के पास जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने साल 2014 में भाजपा को प्रदेश की बागडोर सौंपी. भाजपा सरकार ने पांच सालों में लोगों की दिन रात एक कर सेवा करने का काम किया है. सीएम ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए ऑनलाइन सिस्टम की शुरुआत की गई. ई-गवर्नेंस के माध्यम से एक ही छत के नीचे लोगों को सुविधाऐं प्रदान की जा रही हैं. जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए सीएम विंडो की शुरुआत की गई. जिसके चलते सीएम विंडों पर 6 लाख 30 हजार शिकायतें आईं और 5 लाख 80 हजार शिकायतों का निवारण कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पांच सालों तक भाजपा सरकार ने लोगों को लुटने से बचाया है. इसलिए आने वाले पांच साल भी बचाने के लिए आर्शीवाद लेने के लिए लोगों के बीच में जन आर्शीवाद यात्रा निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि पलवल जिला की तीनों विधानसभा सीटों पर कमल खिलेगा और भाजपा सरकार दोबारा सत्ता हासिल करेगी.