इंडिया न्यूज,चंडीगढ़ ।
Launched portal related to Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana grievance redressal : अब किसान फसल बीमा योजना संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए पोर्टल पर शिकायत कर सकते है । हरियाणा के कृषि और किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) की शिकायतों के निवारण के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया । इस पोर्टल के तहत किसान अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं । उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज कराने के बाद किसानों को एक टिकट नंबर दिया जाएगा जिससे वे अपनी शिकायत की ताजा स्थिति भी जान सकेंगे ।
जेपी दलाल ने कहा कि राज्य में 2016 से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू है । इस योजना के तहत खरीफ सीजन में जौ, मक्का, कपास, धान और बाजरा का बीमा किया जा रहा है और रबी सीजन में गेहूं, चना, सरसों और सूरजमुखी की फसलों का बीमा किया जा रहा है । कृषि मंत्री ने कहा कि 2016 से 202 तक लगभग 82.59 लाख किसानों ने अपनी फसलों का बीमा कराया ।
इनमें से 2021 तक 20.80 लाख किसानों को 5,139 करोड़ रुपये की बीमा दावा राशि वितरित की गई । उन्होंने कहा कि 4,800 करोड़ रुपये के प्रीमियम का भुगतान किया गया और 5,139 करोड़ रुपये के भुगतान का दावा किया है । वहीं जेपी दलाल ने पेंशन के मुद्दे पर पंजाब सरकार को घेरते हुए कहा कि पेंशन का मुद्दा 20 से 30 करोड़ रुपयों का है । पंजाब सरकार ने महिलाओं को 1000 रुपये देने का जो वादा किया था, उसके लिहाज से यह सारे पैंतरे खेले जा रहे हैं ।
आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके चार बार के पूर्व विधायक निर्मल सिंह ने तीन पेंशन छोड़ने के निर्णय पर जेपी दलाल ने कहा कि निर्मल सिंह को यह ज्ञान 20 से 25 साल बाद क्यों आया। हर कल्याणकारी सरकार को संसाधनों का बराबर बंटवारा करना चाहिए. परिवार पत्र के माध्यम से हमारी सरकार जो कार्य कर रही है वह सही मायनों में सामाजिक कार्य है। उन्होंने कहा कि जिन विधायकों को जरूरत हैं, उन्हें मिलनी चाहिए ।
READ MORE :Eat Mint if You Want to Lose Weight वजन कम करना हो तो पुदीना खाएं