होम / वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पीएम ने किया आयुष केंद्रों का उद्धाटन, सीएम मनोहर से कहा- अपना इलाज करा लो

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पीएम ने किया आयुष केंद्रों का उद्धाटन, सीएम मनोहर से कहा- अपना इलाज करा लो

• LAST UPDATED : August 30, 2019

पंचकूलाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हरियाणा में दस हेल्थ एवं वेलनेस केंद्रों का उद्घाटन किया. इसके लिए पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिरकत की. हेल्थ वैलनेस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सीएम मनोहर लाल की आशीर्वाद यात्रा की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल रथ यात्रा में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उनकी आवाज खराब हो गई है. सीएम से पीएम मोदी ने कहा कि आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुल चुके हैं. वहां पर जाकर मनोहर लाल जी अपना गला चेक करवाएं.  साथ ही पीएम ने हरियाणा में आयुष स्वास्थ्य केंद्र खुलने की शुभकामनाएं दीं.

हेल्थ वेलनेस कार्यक्रम के मौके पर सीएम मनोहर लाल पंचकूला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देशभर में 100 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा ने इसमें लीड ली है और प्रदेश में 10 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलने जा रहें हैं. सीएम ने कहा हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया है प्रदेश में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बने इस पर हम आगे बढ़ रहें हैं. सीएम ने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में 25 एकड़ जमीन पर आयुर्वेद केंद्र बनाने का फैसला किया गया है.

Tags: