होम / गर्मी के मौसम में स्किन का कैसे रखे ख्याल How to Take Care of Skin in Summer Season

गर्मी के मौसम में स्किन का कैसे रखे ख्याल How to Take Care of Skin in Summer Season

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 20, 2022

How to Take Care of Skin in Summer Season  : गर्मी के मौसम में स्किन का कैसे रखे ख्याल

इंडिया न्यूज़, अम्बाला

घर पर फेस पैक बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच आंवला पाउडर, एक बड़ा चम्मच दही , थोड़ा सा शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। (How to Take Care of Skin in Summer Season)अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 से 20 मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने के बाद साफ पानी से वॉश कर लें।

आंवले का सेवन हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है। यह हमारी सेहत के साथ-साथ स्किन का भी बेहतर तरीके से ख्याल रखता है। (How to Take Care of Skin in Summer Season)दरसअल, आंवले में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है, जो न केवल आपकी स्किन को अधिक ब्राइटन बनाता है, बल्कि स्किन को हानिकारक प्रभावों से भी बचाता है।

अगर आप भी सनटैन से परेशान आ चुके हैं और उसे दूर करने का नेचुरल उपाय देख रहे है तो आपको आंवला से बने फेसपैक का इस्तेमाल करना चाहिए। घर पर फेस पैक बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच आंवला पाउडर, एक बड़ा चम्मच दही , थोड़ा सा शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। (How to Take Care of Skin in Summer Season)अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 से 20 मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने के बाद साफ पानी से वॉश कर लें।

Read Also : जानिए टमाटर से स्किन को मिलने वाले फायदों के बारे में Benefits of Tomatoes for Skin

बनाएं आंवला और हल्दी फेस पैक

यह फेस पैक ऑयली स्किन के लिए अच्छा होता है। (How to Take Care of Skin in Summer Season)इस फेसपैक को तैयार करने के लिए एक बाउल में 3 टेबल स्पून आंवला, 1 टीस्पून हल्दी और 2 टेबलस्पून नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और इसे 15-20 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें। अंत में, हल्के गुनगुने पानी की मदद से चेहरे को अच्छे से वॉश कर लें।

बनाएं आंवला और पपीता फेस पैक

आंवला और पपीता दोनों त्वचा को निखारने का काम करते हैं। इस पैक को तैयार करने के लिए दो बड़े चम्मच आंवले और दो बड़े चम्मच मैश किया हुआ पपीता डालकर मिक्स कर लें। (How to Take Care of Skin in Summer Season) अब, इसे रुई की मदद से चेहरे पर लगाएं और अब इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें। अंत में, ठंडे पानी से फेस को वाश कर लें। दो सप्ताह तक हर दूसरे दिन इस फेस पैक का इस्तेमाल करें।

How to Take Care of Skin in Summer Season

Read Also : नाश्ते में बनाये ये टेस्टी रेसिपी बच्चें और बड़े सब खाएंगे ख़ुशी से, हेल्थ के लिए भी है बहुत फायदेमंद Make Tasty Recipe for Breakfast

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT