इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
हरियाणा के खेलमंत्री संदीप सिंह (Sports Minister Sandeep Singh) ने खिलाड़ियों को खुशखबरी दी है, जी हां, खिलाड़ियों को अब स्टेडियम में जाने के लिए किसी तरह की कोई फीस अदा नहीं करनी पड़ेगी। अब खिलाड़ी स्टेडियम में नि:शुल्क खेलों की तैयारी कर सकेंगे। बता दें कि इसके लिए पहले सरकार ने खिलाड़ियों को प्रति माह 100 रुपए देकर अपना पंजीकरण कराने की बात कही थी।
बता दें कि पहले सरकार द्वारा पंजीकरण के लिए 100 रुपए मांगने के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था और चहुंओर फैसले का कड़ा विरोध शुरू हो गया था। अब सरकार ने फैसला किया है कि हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के तहत आने वाली खेल एसोसिएशन या फेडरेशन को खेल आयोजित करने के लिए कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी। अब केवल निजी संस्था को ही खेल स्टेडियम का प्रयोग करने के लिए निर्धारित फीस अदा करनी होगी।
यह भी पढ़ें : पानीपत में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु, चलाया सफाई अभियान