इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
(भारत कोरोना न्यूज़ अपडेट) भारत में तीसरी लहर थमी ही थी कि फिर से कोरोना के केस बढ़ने शुरू हो गए हैं, कहीं देश में बढ़ रहे केस चौथी लहर की आहट तो नहीं। लेकिन फिर भी कोरोना के केस दोबारा बढ़ने से सभी के माथे पर फिर चिंता देखी जा रही है। कोरोना के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। बीते एक सप्ताह को देखा जाए तो आज केस दौगुने नजर आए हैं। वहीं देश में अभी चौथी लहर को लेकर विशेषज्ञ रुको व देखो की नीति अपना रहे हैं, वहीं केंद्र ने कुछ राज्यों को सतर्क कर दिया है। सोमवार सुबह 8 बजे तक बीते की बात करें तो 24 घंटों में 2541 नए संक्रमित मिले। सक्रिय केस की संख्या 16 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 30 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
हरियाणा में लगातार केस मिलने से देश में अब संक्रमितों का आंकड़ा 4,30,60,086 पर पहुंच गया। वहीं कुल मृतक संख्या 5,22,223 हो गई है। बता दें कि रविवार को 2593 नए संक्रमित मिले थे, जबकि सोमवार को 2541 नए संक्रमित मिले हैं।
India reports 2,541 new COVID19 cases today; Active cases rise to 16,522
The daily positivity rate stands at 0.84% pic.twitter.com/xApkDrfKrK
— ANI (@ANI) April 25, 2022
केंद्र सरकार की ओर से कई राज्यों को सतर्कता बरतने को कहा गया है। करीब 3 सप्ताह बाद नए मामलों में फिर तेजी से बढ़ोतरी दिखने लगी है। नए मामले दिल्ली, यूपी व हरियाणा में ज्यादा मिल रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी 9 राज्यों को आगाह किया है। इन राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब व कर्नाटक भी शामिल हैं।