इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़
शनिवार को चंडीगढ़ में कोविड के सात नए मामले सामने आए और तीन ठीक हो गए। 28 सक्रिय मामले हैं सकारात्मकता दर 0.52% दर्ज हुई है।
मोहाली में शनिवार को कोविड के 2 मामले सामने आये और जिनमे से कोई मौत नहीं हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आदर्शपाल कौर ने बताया कि अब तक के दर्ज किए गए 95,737 कोविड मामलों में से 94,565 मरीज ठीक हो गए हैं उनको छुट्टी दे दी गई है। 24 सक्रिय मामले हैं।
ये भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी की रैली स्थल के आस पास हुआ धमाका
पंचकूला में शनिवार को कोविड के 3 नए मामले सामने आए। और कोई मौत की सूचना नहीं मिली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ मुक्ता कुमार ने बताया कि अब तक दर्ज किए गए 44,158 कोविड मामलों में से 43,729 मरीज ठीक हो गए हैं उन्हें सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 15 सक्रिय मामले हैं। सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक 6,14,758 सैंपल लिए जा चुके हैं।
ये भी पढ़े : भारत में कोरोना के इतने केस बढ़े, कहीं चौथी लहर की आहट तो नहीं