होम / हनुमान चालीसा मामले पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करना गलत : रामदास अठावले

हनुमान चालीसा मामले पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करना गलत : रामदास अठावले

• LAST UPDATED : April 25, 2022

संबंधित खबरें

हनुमान चालीसा मामले पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करना गलत : रामदास अठावले

इशिका ठाकुर, करनाल।

केंद्रीय न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले आज करनाल पहुंचे और इस दौरान उन्होंने कहा कि ये सीएम मनोहर लाल का जिला है। प्रदेश व करनाल में विकास तेज गति से हो रहा है। अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था लैप्स हो चुकी है। उद्धव ठाकरे सरकार को शांति बनाए रखने में असफलता मिल रही है। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा मुख्यमंत्री के घर के सामने करने का छोटा आंदोलन था। आंदोलनकारियों पर राष्ट्र द्रोह का केस बनाना गलत है। पुलिस सोमया की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही, ये हिटलरशाही हो रही। इस विषय को लेकर वे अमित शाह से मिलेंगे। अठावले ने पुन: कहा कि हमारे वहां पर हिंदू समाज के काफी त्योहार होते हैं। उसको मनाने के लिए लाउडस्पीकर भी प्रयोग करते हैं। ऐसे में अजान को लेकर इनका विरोध करना गलत है। इस विरोध का राज ठाकरे ने पक्ष किया। हम हर धर्म के पक्ष में हैं।

सम्मान नागरिक संहिता कानून पर ये बोले अठावले

वहीं जब उनसे पूछा गया कि सम्मान नागरिक संहिता कानून पर क्या विचार है? तो अठावले ने कहा कि यह बहुत सालों से लोगों की मांग है। देश में सबके लिए कानून समान होना चाहिए। अमित शाह ने जो भूमिका रखी है। उसके तहत कानून पहले पालर्यमेंट में जाएगा, फिर वहां से पास हो जाएगा।

महंगाई कांग्रेस की देन

वहीं महंगाई के लिए उन्होंने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इतने समय से कांग्रेस राज कर रही थी, तो ये महंगाई कांग्रेस की ही देन है। कोरोना के कारण थोड़ी से महंगाई जरूर बढ़ी है, पर इसे कम करने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें : हरियाणा बिग ब्रेकिंग: प्रदेश में इन आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त लगेगी बूस्टर डोज

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT