होम / हुड्डा-कुलदीप के फेर में अटका कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का फैसला

हुड्डा-कुलदीप के फेर में अटका कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का फैसला

• LAST UPDATED : April 26, 2022

हुड्डा-कुलदीप के फेर में अटका कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का फैसला

पवन शर्मा, चंडीगढ़।

हरियाणा कांग्रेस में प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर चल रही अटकलबाजियों का दौर अब लंबा खिंच सकता है। बार-बार उलझते समीकरणों के बीच हाईकमान अब दौराहे पर खड़ा नजर आ रहा है। कांग्रेस के बड़े नेताओं की मानें तो कांग्रेस न तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नाराज करने के पक्ष में है और न ही हुड्डा विरोधी गुट को कोई ऐसा संदेश देना चाहता है, जिससे यह लगे कि हाईकमान किसी के दबाव में काम कर रहा है। यह भी माना जा रहा है कि पूरा खेल अब जाट नॉन जाट पॉलिटिक्स में उलझ गया है। (कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष न्यूज)

उदयपुर चिंतन शिविर के बाद मिलेगा हरियाणा कांग्रेस को नया अध्यक्ष

राजस्थान के उदयपुर में 13 से 15 मई तक होने वाले चिंतन शिविर में कांग्रेस ने भले ही हरियाणा से 3 नेताओं भूपेंद्र सिह हुड्डा, कुमारी शैलजा व रणदीप सिंह सुरजेवाला को बड़ी जिम्मेदारी दे दी हो, परंतु हाईकमान हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के फैसले पर पूरी तरह से उलझता नजर आ रहा है। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो कुलदीप बिश्नोई और भूपेंद्र सिंह हुड्डा दोनों ही अध्यक्ष पद के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने गुट के लगभग दो दर्जन विधायकों के दम पर कांग्रेस हाईकमान पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उनका साफ कहना है कि उन्हें अध्यक्ष पद के साथ-साथ सीएलपी का पद भी चाहिए, मगर कांग्रेस हाईकमान ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर विचार करने से पहले सारे घटा जोड़ लगाकर देख रहा है। दूसरी ओर हुड्डा विरोधी गुट ने भी अपनी ओर से कुलदीप बिश्नोई को आगे कर दिया है।

अध्यक्ष पद की नियुक्ति कुछ दिन के लिए टाल सकती है हाईकमान

पिछले एक सप्ताह के अंदर ही कुलदीप ने सोनिया व प्रियंका से मुलाकात कर सारी बातें हाईकमान के सामने रख दी हैं। इतना ही नहीं, अपने धुर विरोधी माने जाने वाले रणदीप सिंह सुरजेवाला को भी कुलदीप ने अपने घर बुलाकर यह साफ संकेत दे दिया कि वे 2005 की कहानी इस बार हुड्डा को नहीं दोहराने देंगे। इन सब बातों को देख हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल ने भी दो दिन पहले कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात कर सारे हालात ए हाजरा उन्हें बता दिए हैं। अब यह माना जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान अभी किसी भी प्रकार के विवाद से बचने के लिए अध्यक्ष पद की नियुक्ति कुछ दिन के लिए टाल सकता है।

राज्यसभा चुनाव से पहले हुड्डा बनाना चाहते हैं दबाव

जुलाई-अगस्त में हरियाणा से दो राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है। इनमें एक कांग्रेस का सांसद बनना तय माना जा रहा है, मगर भूपेद्र सिंह हुड्डा के बिना यह चुनाव जीतना टेढ़ी खीर है। इस बात को हुड्डा सुभाष चंद्रा वाले चुनाव में दिखा भी चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस के सामने अब निर्णय लेना किसी मुसीबत से कम नहीं है, क्योंकि यह भी माना जा रहा है कि अगर कुलदीप बिश्नोई की अनदेखी की गई तो वह भी कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।

Connect With Us : Twitter Facebook
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT