होम / आप सांसद ने ट्वीट के जरिये विपक्ष को घेरा

आप सांसद ने ट्वीट के जरिये विपक्ष को घेरा

• LAST UPDATED : April 27, 2022

आप सांसद ने ट्वीट के जरिये विपक्ष को घेरा

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लगातार विपक्षी पार्टी भाजपा-जजपा को घेर रही है। ‘आप’ के सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि गृहमंत्री अनिल विज के जिले में लघु सचिवालय, होम्योपैथी कॉलेज, स्टाफ निवास निर्माण कार्यों में करोड़ों के घोटाले हुए हैं। कमाल की बात है कि सभी घोटाले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के महकमे में हुए हैं। सांसद ने विकास कार्यों की एक सूची भी जारी की है। (आप सांसद का विपक्ष पर हमला)

सांसद का दूसरा ट्वीट

वहीं सांसद ने दूसरा ट्वीट जारी कर कहा कि विपक्ष में रहते हुए दुष्यंत चौटाला ने दवा घोटाले का खुलासा किया था, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने उनको नशेड़ी कहा था। आजकल दोनों एक ही सरकार में हैं। विज के अंबाला और दुष्यंत चौटाला के महकमे में लगातार घोटाले हो रहे हैं और अब दोनों ही चुप बैठे हैं।

यह भी पढ़ें : हरियाणा के किसान गेहूं की तूड़ी अब दूसरे राज्य में नहीं बेच पाएंगे

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT