होम / ऐसा क्या हुआ कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर लोगों ने फेंक डाले टमाटर

ऐसा क्या हुआ कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर लोगों ने फेंक डाले टमाटर

• LAST UPDATED : April 28, 2022

ऐसा क्या हुआ कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर लोगों ने फेंक डाले टमाटर

इंडिया न्यूज, पेरिस।
फ्रांस में लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति बने इमैनुएल मैक्रों पर आज कुछ गुस्साए लोगों ने टमाटर फेंककर हमला बोल दिया। इस घटना के तुरंत बाद मैक्रों के गार्ड्स ने उन्हें सुरक्षित निकाला और किसी दूसरे स्थान पर ले गए। बता दें कि चुनाव जीतने के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सार्वजनिक तौर पर घूमने के लिए निकले थे। वे भीड़ में कुछ लोगों से मिलने की कोशश कर रहे थे कि तभी एक शख्स ने उन पर टमाटर फेंक दिया। हालांकि टमाटर उनके ऊपर नहीं आया और पीछे खड़े एक गार्ड जा टकराया। लेकिन तुरंत बाद उनके सभी गार्ड्स एक्टिव हो गए।

पहले भीड़ ने की धक्कामुक्की

कुछ लोगों ने मैक्रों के साथ धक्का-मुक्की भी की। तभी मैक्रों के गार्ड्स ने भीड़ को रोकने के लिए लोगों को धक्का देकर दूर करने की कोशिश की। इससे नाराज लोग हाथापाई पर उतर आए। इसी बीच कुछ ने टमाटर निकालकर फेंकना शुरू कर दिया। राष्ट्रपति के गार्ड्स ने तुरंत कवर शील्ड तैयार कर ली और मैक्रों को वहां से सुरक्षित निकल लिया।

कुछ दिन पहले ही जीता चुनाव

गौरतलब है कि इमैनुएल मैक्रों ने कुछ दिन पहले ही राष्ट्रपति चुनाव में नेशनल रैली पार्टी की दक्षिण पंथी उम्मीदवार मरिन ले पेन को हराया और दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति बने। मैक्रों से पहले केवल 2 फ्रांसीसी राष्ट्रपति ही दूसरा कार्यकाल हासिल करने में सफल रहे हैं।

पहले भी हो चुका है अंडों से हमला

ये पहली बार नहीं, जब मैक्रों पर इस तरह का हमला हुआ हो। सितंबर 2021 में मैक्रों पर अंडे से हमला किया गया था। यह हमला मैक्रों पर उस दौरान हुआ था, जब वह फ्रांसीसी गैस्ट्रोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए लियॉन का दौरा कर रहे थे।

Connect With Us : Twitter Facebook