होम / रेवाड़ी सामान्य अस्पताल में न्यू बोर्न केयर यूनिट में क्या हुआ कि बाल-बाल बच गए कई नवजात

रेवाड़ी सामान्य अस्पताल में न्यू बोर्न केयर यूनिट में क्या हुआ कि बाल-बाल बच गए कई नवजात

• LAST UPDATED : April 29, 2022

रेवाड़ी सामान्य अस्पताल में न्यू बोर्न केयर यूनिट में क्या हुआ कि कई नवजात बच गए

इंडिया न्यूज, रेवाड़ी।
रेवाड़ी सामान्य अस्पताल में आग का समाचार: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के सामान्य अस्पताल में एक बड़ा हादसा हो गया, लेकिन इसमें एक जानी नुकसान होने से बच गया। जानकारी के अनुसार सामान्य अस्पताल के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में लगे एसी के कंप्रेशर में आग लग गई और फट गया। जैसे ही कंप्रेशर फटा तो उसमें आग लग गई। यूनिट में सात नवजात शिशु भर्ती थे। आग लगते ही अस्पताल में भगदड़ मच गया और वहां दाखिल नवजात बच्चों के परिजनों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। fire in rewari general hospital

इनते मिनट गहरे धूएं में रहे नवजात

करीब 10 मिनट तक सभी बच्चे दमघोंटू धुएं के बीच रहे। इसके बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकालकर निजी अस्पताल के पीआईसीयू में भर्ती कराया गया। गनिमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ नहीं तो बहुत बड़ा जानी नुकसान हो जाता। वहीं सूचना मिलने पर दमकल की गाड़िया मौका स्थल पर पहुंचीं और तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें: पटियाला में शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों में टकराव: फायरिंग, पत्थर और तलवारें चलीं

यह भी पढ़ें: देश में आज कोरोना संक्रमित केसों की लंबी छलांग

Connect With Us : Twitter Facebook