होम / हरियाणा में कोरोना के केसों में उतार-चढ़ाव जारी, जानिए आज इतने केस

हरियाणा में कोरोना के केसों में उतार-चढ़ाव जारी, जानिए आज इतने केस

• LAST UPDATED : May 2, 2022
  • 24 घंटे में हरियाणा में कोरोना के नए 479 संक्रमित मिले। 30 अप्रैल को 490 मरीज मिले थे। हरियाणा में अभी भी सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम और फरीदाबाद से केस अधिक देखे जा रहे हैं। गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 332 और फरीदबाद में 122 केस सामने आए हैं। प्रदेश में कुल सक्रिय केस अब 2,473 हो गए हैं

हरियाणा में कोरोना के केसों में उतार-चढ़ाव जारी, जानिए आज इतने केस

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
हरियाणा में कोरोना के मरीजों में लगतार उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 2 दिनों से केस कम हो रहे हैं। 24 घंटे में हरियाणा में कोरोना के नए 479 संक्रमित मिले। 30 अप्रैल को 490 मरीज मिले थे। हरियाणा में अभी भी सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम और फरीदाबाद से केस अधिक देखे जा रहे हैं। गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 332 और फरीदबाद में 122 केस सामने आए हैं। प्रदेश में कुल सक्रिय केस अब 2,473 हो गए हैं।

जानिए किस जिले में कितने केस आए

गुरुग्राम में 332, फरीदाबाद में 122, सोनीपत में 9, सिरसा में 1, हिसार में 1, पानीपत में 0, करनाल में 3, अंबाला में 2, पंचकूला में 3, रोहतक में 1, यमुनानगर में1, भिवानी में 0, कुरुक्षेत्र में 1, महेंद्रगढ़ में 0, जींद में0, रेवाड़ी में 0, झज्जर में 0, फतेहाबाद में 0, कैथल में 0, पलवल में 1, चरखी दादरी में 2 और नूंह में 0 केस हैं।

पिछले 9 दिनों में आए केस

वहीं पिछले एक सप्ताक के कोरोना का ग्राफ देखा जाए तो 26 अप्रैल को 517, 27 अप्रैल को 535, 28 अप्रैल को 580, 29 अप्रैल, 624, 30 अप्रैल को 490 और 1 मई, 479 केस सामने आए हैं। बेशक केस पिछले 24 घंटे में कम देखे गए हैं मगर कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ जिसके कारण हरियाणा के कुछ जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : भारत में आज इतने कोरोना केस आए

Connect With Us : Twitter Facebook