होम / मई के महीने में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद

मई के महीने में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद

• LAST UPDATED : May 2, 2022

इंडिया न्यूज़, हरियाणा 

Bank Holidays In May 2022 : मई के महीने की शुरूआत छुट्टी के (यानी रविवार 1 मई से) दिन से हुई थी। लेकिन इसके अलावा देश में कई कारणों से अलग-अलग जगहों पर 4 दिन बैंकों में कोई कार्य नहीं होगा। इनके अलावा 5 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंकों में छुट्टी रहेगीे। कुल मिलाकर मई के महीने में बैंकों में 10 दिन तक कोई कार्य नहीं होगा।

इन जगहों पर होंगे बैंक बंद

2 मई रमजान ईद/ ईद उल फितर के मौके पर सिर्फ केरल में बंद। 3 मई परशुराम जयंती/ रमजान ईद (ईद-यूआई-फित्रा)/बसवा जयंती/ अक्षय तृतीया केरल को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद। 7 मई दूसरा शनिवार सभी जगह बैंक बंद। 8 मई रविवार सभी जगह बैंक बंद। 9 मई रवींद्रनाथ टैगोर का जन्मदिन पश्चिम बंगाल में बैंक बंद। 15 मई रविवार सभी जगह बैंक बंद। 16 मई बुद्ध पूर्णिमा त्रिपुरा, बेलापुर, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और नई दिल्ली में बैंक बंद। 22 मई रविवार सभी जगह बैंक बंद। 28 मई चौथा शनिवार को बैंक सभी जगह बंद। 29 मई रविवार सभी जगह बैंक बंद।

पश्चिम बंगाल में 7 से 9 मई तक रहेगी बैंक की छुट्टी

पश्चिम बंगाल में 7 से 9 मई तक लगातार 3 दिन बैंकों में काम काज नहीं होगा। 7 मई को दूसरा शनिवार और 8 मई को रविवार है। इसके अलावा 9 मई को रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।

(Bank Holidays In May 2022)

ये भी पढ़े : कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 102 रुपये से अधिक की वृद्धि

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT