होम / भिवानी में दर्दनाक हादसा, बारात में आए तीन युवक डूबे

भिवानी में दर्दनाक हादसा, बारात में आए तीन युवक डूबे

• LAST UPDATED : May 4, 2022

भिवानी में दर्दनाक हादसा, बारात में आए तीन युवक डूबे

इंडिया न्यूज, लोहारू

लोहारू में मंगलवार की देर रात को एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि गांव सिंघानी के पास एक किसान के खेत में बनी पानी की डिग्गी में 3 युवा गिर गए और तीनों की ही मौत हो गई। तीनों युवक राजस्थान के जिला चुरू के गांव सादपुरा गांव से सिंघानी बारात में आए थे। देर रात तीन युवकों की डूबने से मौत की सूचना के बाद लोहारू में शोक का माहौल है।

ये युवा हुए हादसे का शिकार

जानकारी के अनुसार मंगलवार लोहारू के सिंघानी गांव में शादी थी। लोगों के अनुसार बारात वापसी की तैयारी कर रहे थे कि वहीं गांव खबरपुरा निवासी मनदीप (24), कृष्ण (24) और राहुल सिंघानी (21) से झांझड़ा हसनपुरा के रोड पर एक खेत में बनी पानी की डिग्गी पर नहाने चले गए।

यह भी पढ़ें: आखिर सेशन कोर्ट की किन 3 शर्तों पर राणा दंपति को मिली जमानत

तैराकी न जानने के कारण हुआ हादसा

बता दें कि तैराकी न जानने के कारण तीनों युवक डूब गए। बाद में घटना की सूचना लोहारू थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए लोहारू सीएचसी भेज दिया। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: देश में एक दिन बाद फिर कोरोना केसों में उछाल

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT