होम / फतेहाबाद में होमगार्ड को कार चालक ने बोनट पर घसीटा

फतेहाबाद में होमगार्ड को कार चालक ने बोनट पर घसीटा

• LAST UPDATED : May 7, 2022

फतेहाबाद में होमगार्ड को कार चालक ने बोनट पर घसीटा

इंडिया न्यूज, फतेहाबाद।
हरियाणा के फतेहाबाद में एक युवक ने चालान से बचने के लिए अपनी गाड़ी को भगाना चाहा तो ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान ने उसे रोकना चाहा लेकिन चालक ने इस दौरान पुलिस कर्मी पर ही गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान जवान किसी तरह कार के बोनट पर लटक गया और चालक ने उसे काफी दूर तक घसीटा। अन्य पुलिस कर्मचारियों ने तुरंत पीछा किया और आरोपी को पकड़ लिया और जवान को बचाया। पुलिस ने चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

होमगार्ड घायल, अस्पताल में भर्ती

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम बड़ोपल गांव के पास नाकेबंदी कर वहां से गुजर रहे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक होंडा सीटी कार को उसने रोकने का इशारा किया तो गाड़ी के चालक ने और तेज कर ली और एक जवान को बोनट लटकाकर पर काफी दूर तक घसीटा। लेकिन पुलिस ने आरोपी चालक सुरेन्द्र निवासी आजाद नगर हिसार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घायल होम गार्ड को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : घरेलू गैस के आज इतने दाम फिर बढ़े

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT