इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़
मोहाली के इंटेलिजेंस दफ्तर में रॉकेट प्रोपेलड ग्रेनेड से हमला होने के बाद सीएम भगवंत मान ने डीजीपी और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कहा की पंजाब के दूशमनों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हमले के बाद राज्य में हाई अर्ल्ट जारी कर दिया गया है और इनके आसा पास के सभी इलाके हाई अर्ल्ट पर है। हमले के बाद सभी सुरक्ष एजेंसियों को अर्ल्ट कर दिया गया है। इसके अलावा राजधानी चंडीगढ़ भी हाई अर्ल्ट पर है।
#WATCH | Those who are trying to ruin Punjab's atmosphere won't be spared. I sought a report from DGP and other intelligence officers (over last night's explosion in Mohali)…Strict punishment will be given. Things will be more clear by evening. Probe on: Punjab CM Bhagwant Mann pic.twitter.com/oXQb5Q63A4
— ANI (@ANI) May 10, 2022
खुफिया मुख्यालय पर हमले के संबंध में सोहाना थाने में केस दर्ज किया गया है। इस केस में एसआई बलकार सिंह के बयान को आधार बनाया गया है। पंजाब पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने पुष्टि की कि मोहाली पंजाब इंटेलिजेंस बिल्डिंग ब्लास्ट के सिलसिले में 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के दफ्तर पर अटैक के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट है। सीएम भगवंत मान ने सुबह इस मामले में डीजीपी समेत सभी बड़े पुलिस अधिकारियों की एक बैठक बुला ली है। वहीं मामले की जांच के लिए एनआईए की टीम भी मोहाली आ रही है।
मोहाली में पंजाब इंटेलिजेंस के दफ्तर पर सोमवार रात को रॉकेट लांचर से किया गया हमला चलती कार से किया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमला करने वाले स्विफ्ट कार में आए थे और उन्होंने चलती कार से ही इमारत को निशाना बनाया था। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीं रॉकेट लांचर से हमले की सूचना के बाद मोहाली ही नहीं बल्कि ट्राइसिटी के अधिकारी हरकत में आ गए। एसएसपी चंडीगढ़ कुलदीप सिंह चहल, एसएसपी मोहाली विवकेशील सोनी ने मौके पर पहुंचकर सारे तथ्यों की पड़ताल की।
मोहाली पुलिस के मुताबिक सोमवार देर शाम करीब सात बजकर 45 मिनट पर विस्फोट की सूचना मिली। जब यह हमला हुआ उस समय अधिकतर मुलाजिम मुख्यालय से घर निकल गए थे। केवल सुरक्षा में तैनात स्टाफ ही वहां पर तैनात था। पुलिस ने बताया कि रॉकेट नुमा हथियार 25-30 मीटर की दूरी से फेंका गया, जिससे यह सीधे इमारत की खिड़की और शीशे को तोड़ते हुए मुख्यालय के मेज के पास गिरा। हमले के तुरंत बाद सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल पूरे एरिया को पुलिस ने घेर लिया।
सीएम भगवंत मान ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने डीजीपी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांग ली है। इसके बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़े : चंडीगढ़ में पिछले 9 दिनों से कोरोना संक्रमणों की संख्या में बढ़ोतरी, शहर में 78 एक्टिव मामलें