होम / हिमाचल में 11 से 14 तक होगी हल्की बारिश

हिमाचल में 11 से 14 तक होगी हल्की बारिश

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : May 10, 2022

हिमाचल में 11 से 14 तक होगी हल्की बारिश

इंडिया न्यूज, शिमला:
हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है। अनुमान है कि आने वाले चार दिनों तक मौसम खराब रहेगा। यदि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की भविष्यवाणी को सच माने तो 11 से 14 मई तक मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है। मैदानी और निचले भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : भोपाल में ऐसा क्या हुआ कि दो बहनों की शादी एक-दूसरे के दूल्हे से हो गई

न्यूनतम तापमान

आज भी मध्य और उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश, ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। शिमला में भी हल्के बादल छाए हुए हैं। राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 13.8, भुंतर 15.5, कल्पा 7.9, धर्मशाला 23.0, ऊना 21.4, नाहन 23.9, केलांग 5.5, पालमपुर 15.5, सोलन 15.3, मनाली 12.0, कांगड़ा 20.5, मंडी 18.2, बिलासपुर 22.0, हमीरपुर 21.2, चंबा 17.6, डलहौजी 13.8, कुफरी 15.0, जुब्बड़हट्टी 17.6 और पांवटा साहिब में 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

अधिकतम तापमान

सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 38.2, कांगड़ा 35.1, बिलासपुर 34.0, धर्मशाला 33.8, नाहन 33.7, हमीरपुर 32.9, सोलन 32.5, चंबा 31.6, शिमला 24.4, कल्पा 22.0 और केलांग में 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें : बग्गा की गिरफ्तारी पर 5 जुलाई तक रोक

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT