होम / मुंहासों के कारण गालों पर पड़ गए है गड्ढे तो अपनाएं ये उपाय, कुछ ही दिनों में फर्क नज़र आएगा

मुंहासों के कारण गालों पर पड़ गए है गड्ढे तो अपनाएं ये उपाय, कुछ ही दिनों में फर्क नज़र आएगा

• LAST UPDATED : May 11, 2022

इंडिया न्यूज़, अम्बाला 

हर कोई चाहता है की उसकी त्वचा बेदाग, गोरी और कोमल हो। लेकिन हमारे चेहरे पर कील मुंहासों की वजह से हमारी चाहत अधूरी रह जाती है। जिन लोगों को काफी समय से मुंहासों की समस्या होती है, उनके चेहरे पर गड्ढे पड़ जाते हैं। इससे हमारा चेहरा काफी खराब हो जाता है और अगर इसे ठीक करने का सोचे तो इसे ठीक करने में काफी समय लग जाता है।

इससे छुटकारा पाने के लिए महिलाएं कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं। लेकिन हर किसी को इससे फायदा नहीं मिल पाता। आज के इस लेख के जरिये हम आपको मुहासों के कारण गाल पर पड़े गड्ढों को ठीक करने के कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं-

करें आलू के पेस्ट का इस्तेमाल

मुंहासों के कारण गालों पर पड़ गए है गड्ढे तो अपनाएं ये उपाय, कुछ ही दिनों में फर्क नज़र आएगा

मुंहासों के कारण गालों पर पड़ गए है गड्ढे तो अपनाएं ये उपाय, कुछ ही दिनों में फर्क नज़र आएगा

आप आलू का इस्तेमाल करके गलों पर पड़े गढे ठीक कर सकते हैं। आलू में मौजूद गुण चेहरे के दाग धब्बों को दूर कर चेहरे की सुंदरता को बढ़ाते हैं। इसके लिए एक आलू को टुकड़ों में काटकर मिक्सर में डालकर पीस लें। अब इसमें नारियल के तेल की दो से तीन बूंदें मिलाएं। और फिर इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे चेहरे के गड्ढे दूर होंगे और रंग भी निखरेगी।

खीरे के पेस्ट का इस्तेमाल

मुंहासों के कारण गालों पर पड़ गए है गड्ढे तो अपनाएं ये उपाय, कुछ ही दिनों में फर्क नज़र आएगा

मुंहासों के कारण गालों पर पड़ गए है गड्ढे तो अपनाएं ये उपाय, कुछ ही दिनों में फर्क नज़र आएगा

मुहांसों के कारण होने वाले गड्ढों के लिए आप खीरे की स्लाइस अपने चेहरे पर लगा सकते है । खीरे में मॉइस्चराइजिंग गुण पाए मौजूद होते हैं जिससे हमारी स्किन को नमी मिलती है और ओपन पोर्स की समस्या दूर होती है। खीरे का पेस्ट या फिर आइस क्यूब बनाकर भी आप खीरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

दही और बेसन

मुंहासों के कारण गालों पर पड़ गए है गड्ढे तो अपनाएं ये उपाय, कुछ ही दिनों में फर्क नज़र आएगा

मुंहासों के कारण गालों पर पड़ गए है गड्ढे तो अपनाएं ये उपाय, कुछ ही दिनों में फर्क नज़र आएगा

त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए दही और बेसन का इस्तेमाल सदियों से होता चला आ रहा है। आप दही और बेसन का फेस पैक चेहरे पर दस मिनट तक लगाएं। इसके बाद गुनगुने पानी की मदद से साफ कर लें। इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर जमी गंदगी दूर होगी और फेस पर पड़े गड्ढों की समस्या दूर हो जाएगी ।

टॉवल स्क्रब का करें इस्तेमाल

कोरिया में लड़कियां अपनी स्क्रीन को खूबसूरत बनाने के लिए टॉवल स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं। अगर आपके चेहरे पर कील मुहांसों की वजह से गड्ढे हो गए हैं तो सबसे पहले अपने चेहरे पर ऑयल लगाएं। और टॉवेल को गर्म पानी में डालकर निचोड़ लें और इससे अपने फेस पर मसाज करें। ध्यान रहे की मसाज ध्यान से करें वरना जलन या रैशेज जैसी समस्या हो सकती हैं।

पपीता के पेस्ट का इस्तेमाल

मुंहासों के कारण गालों पर पड़ गए है गड्ढे तो अपनाएं ये उपाय, कुछ ही दिनों में फर्क नज़र आएगा

मुंहासों के कारण गालों पर पड़ गए है गड्ढे तो अपनाएं ये उपाय, कुछ ही दिनों में फर्क नज़र आएगा

पपीते का इस्तेमाल करने से स्किन साफ होती है और चेहरे के पोर्स भी बंद होते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप पपीते के टुकड़े से मैसेज करें और फिर चेहरे पर लगाकर सूखने दें। अब आप ठंडे पानी से चेहरा धो लें। ऐसा करने से आपका चेहरा ग्लोइंग और क्लीन दिखेगा।

ये भी पढ़े : गर्मियों में घर को ठंडा और फ्रेश रखता है यह पौधे

Connect With Us : Twitter Facebook