होम / अंबाला से पकड़ा आतंकियों की फर्जी आरसी बनाने वाला मास्टरमाइंड, रिमांड पर भेजा

अंबाला से पकड़ा आतंकियों की फर्जी आरसी बनाने वाला मास्टरमाइंड, रिमांड पर भेजा

• LAST UPDATED : May 14, 2022

इशिका ठाकुर, Karnal News : 5 मई को करनाल के टोल प्लाजा से पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोली बारूद तथा एक इनोवा गाड़ी पुलिस ने बरामद की थी। गाड़ी की जांच के दौरान पुलिस ने दो आरसी भी बरामद की थी जो जांच के दौरान नकली पाई गई। इसके बाद एक के बाद एक परत खुलती गई।

पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने पाया कि इन दोनों नकली आरसी बनाने का आरोपी नितिन शर्मा है जो अंबाला के कस्बा साहा के गांव महमदपुर का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार आरोपी नितिन शर्मा यमुनानगर में दर्ज एक मामले में भगौड़ा है। इस संबंध में मधुबन थाना पुलिस में पुलिस ने आरोपी नितिन शर्मा के खिलाफ 10 मई को एक मामला भी दर्ज किया है उसके आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को पुलिस ने शनिवार बाद दोपहर गिरफ्तार कर लिया और आज करनाल कोर्ट में आरोपी को पेश किया गया जहां कोर्ट ने उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

आरोपी बोला-आतंकियों के साथ मेरा कोई लेना-देना नहीं

कोर्ट में पेश किए जाने के वक्त नितिन ने बातचीत में बताया कि वह केवल गाड़ी बेचने का काम करता है, जबकि नकली आरसी मेरठ के रहने वाले पवन कुमार द्वारा बनाई गई है। पवन मेरठ में नकली आरसी बनाने का काम करता है और चोरी की गाड़ियां भी बेचने का काम करता है। आरोपी नितिन के अनुसार उसने आतंकियों को केवल ब्रिजा गाड़ी बेची है। आरोपी ने बताया कि उसका पकड़े गए आतंकियों के साथ कोई सीधा संबंध नहीं है और उसके पास इस संबंध में जो भी जानकारी है, वह उसने पुलिस को दे दी है।

जांच अधिकारी का यह कहना

पुलिस जांच अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नितिन शर्मा यमुनानगर कोर्ट का भगोड़ा है और वह जम्मू में जाकर नकली आरसी और चोरी की गाड़ी बेचने का काम करता था। आरोपी नितिन कुमार द्वारा जम्मू के एयरफोर्स कर्मचारी रामनारायण को 7 गाड़ियां दी गई थी, जिसके आरोप में इसकी गिरफ्तारी भी हुई थी और इस मामले में 1 सप्ताह पहले जमानत पर आया है।

यह लोग लोन डिफॉल्टर गाड़ियों और चोरी की गाड़ियों की नंबर प्लेट पर हैश लगाकर डुप्लीकेट आरसी बनाते थे। फिलहाल जांच में दो गाड़ियां एक स्कॉर्पियो और दूसरी ब्रेजा सामने आई है, यह दोनों गाड़ियां मेरठ से खरीदकर खरड़ के रहने वाले संदीप नाम के व्यक्ति के माध्यम से पकड़े गए आतंकियों को बेची गई थी। चोरी की दोनों गाड़ियां फिलहाल पंजाब में है। मेरठ का रहने वाला पवन इन्हें गाड़ियां बेचता था।

यह भी पढ़ें : सपना चौधरी के इस नए वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई खूब धूम

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: