इंडिया न्यूज़, Sports: आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में रविवार आज के दिन डबल हेडल मुकाबले में पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा। में रविवार को डबल हेडर होगा। धोनी और हार्दिक पांड्य के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहने वाला हैं। इस सीजन का यह 62वां मैच खेला जाएगा।
आईपीएल के 15वें सीजन में चेन्नई टीम के प्रदर्शन ने अपने फैंस को निराश किया है। चेन्नई टीम ने अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था जिसमें मुंबई के खिलाफ चेन्नई की पूरी टीम केवल 97 रनों के स्कोर पर ही आउट हो गई थी।
गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन इस सीजन में बहुत ही शानदार रहा है। आईपीएल में पहली बार खेल रही गुजरात की टीम ने अब तक अपने 12 मैचों में से 9 में जीत हासिल कर 18 अंको के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं। वहीं चेन्नई टीम ने अब तक 12 मैचों में से 4 में जीत हासिल कर 8 अंको के साथ 9वें स्थान पर हैं। लेकिन आपको बता दे की, चेन्नई टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो गई है। चेन्नई और गुजरात के बीच मैच की बात की जाए तो गुजरात का पलड़ा भारी ज्यादा भारी है।
आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तान धोनी थे। लेकिन आईपीएल के सीजन 15 शुरू होने से 2 दिन पहले धोनी ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को चेन्नई टीम का कप्तान बनाने का फैसला लिया था। लेकिन आठ मैचों के बाद रविन्द्र जडेजा ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया और कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी। धोनी ने बतोर कप्तान चेन्नई टीम को 4 मैचों में से 2 में जीत दिलाई।
कप्तान हार्दिक पांड्या , ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई कोशोर, मोहम्मद शमी, यश दयाल, अल्ज़ारी जोसेफ
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, अम्बाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दुबे, महीश तीक्षणा, सिमरजीत सिंह, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी
यह भी पढ़ें : IPL 2022 15th सीजन में CSK और MI प्लेऑफ की दौड़ से बाहर