नई दिल्ली: 21 मई को नीट पीजी की होने वाली परिक्षा को (NEET PG Admit Card) स्थागित करने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. वहीं अब ये परिक्षा 21 मई को आयोजित की जाएगी. जानकारी के अनुसार एडमिट कार्ड 16 मई को साइट पर अपडेट कर दिया जाएगा. जिससे आप मालूम कर सकेंगे की परिक्षा का कौन सा केंद्र दिया गया है. छात्र इस तरह से दी गई साइट पर जाकर nbe.edu.in या natboard.edu.in अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
हालांकि, एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर अभी तक एनएमसी की तरफ से कोई एलान नहीं किया गया है. लेकिन पूर्व में जारी नोटिस के मुताबिक एडमिट कार्ड (NEET PG Admit Card) 16 मई को जारी किया जाना है. ऐसे में छात्रों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.
ऐसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
1. छात्र सबसे पहले एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in पर जाएं.
2. इसके बाद आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए होम पेज पर एक्टिव किए गए लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहां आप मांगी गई जानकारी के जरिए लॉग-इन करें.
4. इसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. अब आप उसे डाउनलोड कर लें और साथ ही उसका एक प्रिंट भी निकाल कर रख लें।