नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूशनल यानी एनजीटी के नियमों के विरूद्ध यमुनानदी में बांध बनाकर किए जा रहे कार्यों की लगातार मिल रही शिकायतों की जांच करने के लिए एनजीटी मॉनिटरिंग कमेटी सदस्य स्वामी संपूर्णानंद सरस्वती ने जठलाना व गुमथला के खनन क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने खनन क्षेत्र में नियमो के विपरीत हो रहे कार्यों की जांच की. जिसकी रिर्पोट एनजीटी को सौंपी जाएंगी. उनके दौरे की सूचना जैसे ही खनन एजेंसियो को मिली तो सभी घाटों पर हडकंप मच गया और खनन कार्य को बंद कर कर्मचारी मौके से फरार हो गए.
स्वामी संपूर्णानंद सरस्वती ने बताया कि पिछले कुछ दिनो से ग्रामीणो की ओर से उन्हें शिकायतें मिल रही थी कि यमुनानदी में नियमों के खिलाफ बांध बनाकर खनन हो रहा है. नदी की धारा को मोडकर खनन करना एनजीटी के नियमों के खिलाफ है. शिकायतो की जांच करने के लिए वो खनन घाटों पर पहुंचे थे.उनका कहना है नियमों के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा