होम / काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंची फिल्म ‘धाकड़’ की पूरी टीम

काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंची फिल्म ‘धाकड़’ की पूरी टीम

• LAST UPDATED : May 19, 2022

इंडिया न्यूज़, Bollywood News: बॉलीवुड एक्टर कंगना रनोट ने आने वाली नई फिल्म ‘धाकड़’ के प्रमोशन में बहुत व्यस्थ चल रही है। फिल्म रिलिज से पहले धाकड फिल्म की पूरी टीम काशी विश्वनाथ भगवान शिव के दर्शन करने के लिए पहुंची।

Kashi Vishwanath Reached The Entire Team Of The Film 'Dhaakad'

कंगना ने सोशल मीडिया पर काशी विश्वनाथ की कुछ फोटोज सांझा की है। मिडिया से बात करते हुए कंगना ने कहा की काशी के कण कण में महादेव जी का वाश है। वहीं आगे कहा की बॉलीवुड में किसी भी इंसान को अपने घर बुलाना पसंद नही करती।

दर्शन के बाद मंदिर के बाहर मीडिया से की बात

कंगना ने काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद लौटते समय मीडिया से बात करते हुए कहा की जैसे मथुरा के कण कण में भगवान श्री कृष्ण जी है और आयोध्या के कण कण में राम है। वैसे ही काशी के कण कण में भी भगवान महादेव है। आयोध्या के कण-कण में राम हैं वैसे ही काशी के कण-कण में महादेव हैं।

Kashi Vishwanath Reached The Entire Team Of The Film 'Dhaakad'

कंगना ने काशी विश्वनाथ जी के दर्शन और गंगा जी की आरती की। बता दे की 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में कंगना के साथ दिव्या दत्ता, अर्जुन रामपाल भी दिखेंगे।

कंगना ने इंटरव्यू के दौरान कहा

कंगना को इंटरव्यू के दौराना जब पूछा गया की आप बॉलीवुड से कौन से तीन लोगों को संडे ब्रंच के लिए बुलाना पसंद करेंगी तो कंगना जवाब देते हुए कहा की बॉलीवुड में से काई भी इस सेवा के लायक नही है और घर बुलाने लायक तो है ही नही है।

कंगना फिल्म धाकड़ में एजेंट अग्नि का किरदार में आएंगी नजर

कंगना रनोट की आने वाली एक्शन फिल्म ‘धाकड़’ में एजेंट अग्नि के रोल करते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन रजनीश घई के द्वारा किया गया है। फिल्म में लीड रोल में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़े : Cannes Film Festival 2022 में 3डी फ्लावर ब्लैक गाउन पहन अलग अंदाज़ में नज़र आयी ऐश्वर्या राय बच्चन

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: