होम / पेपर चेक के दौरान मिल रहे हैं टीचर्स को अजीबो-गरीब- Answer- ‘पास कर देना, वरना पापा शादी करा देंगे

पेपर चेक के दौरान मिल रहे हैं टीचर्स को अजीबो-गरीब- Answer- ‘पास कर देना, वरना पापा शादी करा देंगे

• LAST UPDATED : May 20, 2022

नई दिल्ली।  हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. सोशल मीडिया(Social Media Viral) एक ऐसा प्लेटफॉर्म अगर एक बार कुछ भी वायरल हुआ तो आग की तरह फैल जाता है. ऐसे ही इन दिनों बच्चों के एग्जाम का पेपर वायरल हो रहा है. जो काफी चर्चा में बना हुआ है।

अभी हाल ही में हर राज्यों में अधिकतर बच्चों के पेपर खत्म हुए है. कहीं रिजल्ट घोषित हो चुके है. तो कहीं पेपर चालू है और रिजल्ट घोषणा की तैयारी हो रही है। वहीं चलिए आपको बता दें पूरा मामला क्या है , हरियाणा में बच्चों के पेपर चेक किए जा रहे है. जिसका परिणाम आना बाकी है. वहीं इस बीच पेपर चेक के दौरान एक टीचर के हाथ में जो पेपर लगा उसमे लिखा हुआ मैडम प्लीज मुझे पास कर दीजिए. वरना मेरे पापा शादी करवा देंगे. जी हां आप इस वायरल पेपर में साफ पढ़ सकते है कि क्या- क्या लिखा हुआ।

वहीं साथ में एक और पेपर में लिखा है जिसमें लिखा है मैडम अपने बेटी से शादी करवा दो मेरी ।

अजीबोगरीब बातें भी देखने को मिलते है एक में लिखा है – मैडम पास कर दीजिए वरना सुसाइड कर लूंगी

इससे पहले उत्रर प्रदेश के औरेया जिले का शिकायत पत्र वायरल में चर्चा का विषय बना हुआ था जिसमें छात्रों ने लड़कियों के खिलाफ स्कूल की प्रिंसिपल को लेटर लिखा था।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT