होम / Drugs Seized : DRI की मदद से ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप जब्त, 1526 करोड़ की 219 किलो हेरोइन बरामद

Drugs Seized : DRI की मदद से ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप जब्त, 1526 करोड़ की 219 किलो हेरोइन बरामद

BY: • LAST UPDATED : May 21, 2022

नई दिल्ली।  समंदर में ड्रग्स (Drugs Seized) की एक और बड़ी खेप लक्षद्ववीप से DRI की मदद से जब्त किया गया है. लगातार देश में ये चौथी सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है. संमदर के रास्ते से देश में लाया जा रहा था. जानकारी के अनुसार ये 1526 करोड़ की 219 किलों की हिरोइन हाथ लगी है. साथ ही 25 हजार करोड़ का नारकोटिक्स ड्रग बरामद किया है।

DRI को मिली थी गुप्त सूचना

जानकारी के मुताबिक 7 मई को डीआरआई यानि डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस को गुप्त सूचना मिली थी कि लक्षद्ववीप के रास्ते से ड्रग्स की बड़ी खेप भारत आ रही है. तभी इस पर की सूचना मिलने पर इंडियन कोस्टगार्ड की मदद ली गई. कोस्टगार्ड के जहाज पर आईसीजीएस सुजीत और डीआरआई के (Drugs Seized) अधिकारी मौजूद रहे. तभी से अरब सागर की निगरानी शुरू कर दी गई. 18 मई को डीआरआई के मदद से दो संदिग्ध बोट्स, प्रिंस और लिटिल- जीसस की तालाशी ली तो उनमें एक-एक किलो के 219 पैकेट मिले. इन पकड़े गए सभी पैकेट्स में गैर-कानूनी हेरोइन भरी हुई थी. पूछताछ के बाद बोट्स के दोनों क्रू ने बताया कि ड्रग्स की ये खेप संमदर में ही मिले थे ।

अबतक ये चौथी बड़ी खेप जब्त की गई

Coast Guard Seized 1500 Kg Of Heroin Near Gujarat Coast | गुजरात: समंदर से  ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप बरामद, 4200 करोड़ की हेरोइन जब्त

डीआऱआई के मुताबिक पिछले महीने यानि अप्रैल से लेकर अबतक (Drugs Seized) ये चौथी बड़ी खेप जब्त की गई है. जो भारत में पकड़ी गई है. 2021 से बात करें पकड़े गए ड्रग्स की तो अबतक 3800 किलो का ड्रग्स देश की सीमाओं से लेकर अलग- अलग एयरपोर्ट पर पकड़ी जा चुकी है, मार्किट में इसकी किमत 26 हजार करोड़ है।

चलिए देख लेते है कब- कब कहां कितनी हेरोइन जब्त की गई

  • 10 मई 2022 – दिल्ली कार्गो एयरपोर्ट पर 62 किलो हेरोइन जब्त
  • 20 अप्रैल 2022 – कांडला पोर्ट गुजरात में 20.6 किलो जिप्सम पॉउडर जब्त किया गया
  • 29 अप्रैल 2022 – पीपाव पोर्ट गुजरात धागे में लिपटी 396 किलो हेरोइन जब्त
  • 2021 सिंतबर गुजरात के मुंद्रा एयरपोर्ट पर 3000 किलो हेरोइन जब्त
  • जुलाई 2021- नाहवा शेवा पोर्ट से 293 किलो हेरोइन जब्त
  • अप्रैल 2021- तूतीकोरीन बंदरगाह से 303 किलो कोकिन जब्त (अबतक की सबसे बड़ी कोकिन की खेप)
  • फरवरी 2021- दिल्ली के तुगलाकाबाद से 34 किलो हेरोइन
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Surajkund International Crafts Mela में रविवार को उमड़ी पर्यटकों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़, अब तक इतने लाख पर्यटकों ने उठाया मेले का लुत्फ़
Smack Smuggling Case में आरोपी सप्लायर गिरफ्तार, नशा तस्करी कर शॉर्टकट तरीके से मोटा पैसा कमाना चाहता था आरोपी
AAP State President Sushil Gupta ने कहा -हरियाणा में निगम चुनाव सिंबल पर लड़ेगी  ‘आप’, कार्यकर्ताओं में जोश, गुप्ता ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना 
Shri Dashrath Mahadev Dham Jalmana : प्राचीन तीर्थ स्थल श्री दशरथ महादेव धाम जलमाना को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग, जानें मंदिर का इतिहास और उसके पीछे की कहानी
MLA Ramkumar Gautam ने कांग्रेस और जजपा पार्टी पर साधा निशाना, कहा – धीरे-धीरे हरियाणा से विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस, जजपा का वजूद ही ख़त्म  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT