होम / समाज सेवा की अनोखी मिसाल, जिसे पूरा फरीदाबाद करता है सलाम

समाज सेवा की अनोखी मिसाल, जिसे पूरा फरीदाबाद करता है सलाम

• LAST UPDATED : January 22, 2020

फरीदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में एक संस्था मरीजों की सेवा कर समाज के लिए मिसाल बन गई है. न्यू जन सेवा दल के नाम से चल रही ये संस्था करीब 27 सालों से मरीजों को निशुल्क खाना और दवाइयां दे रही है. इस संस्था को राजेंद्र कुमार गुप्ता चला रहे हैं.

इंडियन एयर फोर्स से रिटायर्ड राजेंद्र कुमार गुप्ता में समाज सेवा की भावना शुरू से ही रही, अपनी इसी भावना के चलते रिटायरमेंट के बाद उन्होंने न्यू जन सेवा दल के नाम से एक संस्था बनाई जिस संस्था के ज्यादातर मेंबर वरिष्ठ नागरिक हैं इन्होने आपस में धन एकत्रित करके इस काम को शुरू किया.

इसके बाद इस संस्था से लोग जुड़ते गए और ये ही लोग यहां पर सेवा के लिए खाद्य सामग्री दान करते है, उसी से ही यह संस्था रोजाना करीब दो सौ से ढाई सौ मरीजों को निशुल्क भोजन कराती है.

यह संस्था ना केवल निशुल्क भोजन के साथ निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाती है. इसके साथ-साथ इस संस्था के तत्वाधान से स्लम एरिया में तीन कंप्यूटर सेंटर भी चल रहे

हैं. महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए यह संस्था सिलाई सेंटर का निशुल्क कोर्स भी करवाती है, जिसमें 6 महीने के कोर्स के बाद महिलाओं को डिप्लोमा भी दिया जाता है. इन सभी सराहनीय कार्यों की वजह से न्यू जन सेवा दल संस्था पूरे हरियाणा में पहचान बना चुकी है.