होम / अमृतसर दरबार साहिब में बंद होगी हारमोनियम की धुन

अमृतसर दरबार साहिब में बंद होगी हारमोनियम की धुन

• LAST UPDATED : May 25, 2022

इंडिया न्यूज, Amritsar News: दरबार साहिब श्री हरमंदिर साहिब से कीर्तन सुनने वाले श्रद्धालुओं के कानों में जल्द ही हारमोनियम की आवाज पड़नी बंद हो जाएगी। ऐसा अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के आदेशों के बाद हो रहा है। जी हां, ज्ञानी हरप्रीत सिंह के आदेश के बाद अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जल्द ही यह आदेश लागू करने की तैयारी कर रही है।

3 साल बाद पूरी तरह से बंद हो जाएगी हारमोनियम की धुन

अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आदेशों में कहा कि में हारमोनियम का प्रयोग एक दम से बंद करने के लिए नहीं कहा गया, बल्कि इसका प्रयोग धीरे-धीरे कम किया जाएगा, ताकि देश-विदेश में गुरुबाणी श्रवण करने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को कीर्तन में इसकी कमी महसूस न हो। योजना के अनुसार कीतनी जत्थों को पहले तैयार किया जाएगा उसके बाद इसका प्रयोग कम किया जाएगा।

मुख्य जत्थों को दी जा रही ट्रेनिंग

दरबार साहिब में कीर्तन करने वाले रागी जत्थों को हारमोनियम के बिना कीर्तन करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। जब ये जत्थे बिना हारमोनियम कीर्तन करने में निपुण हो जाएंगे तो धीरे-धीरे इसका प्रयोग कम कर दिया जाएगा। जिसके बाद 2025 में इसका प्रयोग पूरी तरह से ही बंद हो जाएगा।

क्या दलील दी गई

कीर्तन में हारमोनियम का प्रयोग बंद करने के लिए अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एचएस धामी का कहना है कि हमारे गुरु साहिबान ने कभी भी हारमोनियम का प्रयोग नहीं किया। यह वाद्ययंत्र अंग्रेजों की देन है और इसका प्रयोग 19वीं सदी में किया जाना शुरू हुआ। जत्थेदार का कहना है कि हम एक बार फिर से उन पारंपरिक वाद्ययंत्रों को कीर्तन का हिस्सा बनाएंगे, जिनका प्रयोग हमारे गुरु साहिबान द्वारा किया जाता था।

यह भी पढ़ें: आखिर कौनसे कारण रहे कि पहले युवक ने दादी को और फिर स्कूल के बच्चों को शूट कर दिया

यह भी पढ़ें: भारत में आज इतने कोरोना केस

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT