होम / राव तुलाराम पर की गई टिप्पणी पर माफी मांगने को तैयार नहीं सांगवान

राव तुलाराम पर की गई टिप्पणी पर माफी मांगने को तैयार नहीं सांगवान

• LAST UPDATED : July 27, 2020

संबंधित खबरें

भिवानी/रवि जांगड़ा: जाट नेता और पूर्व कमांडेंट हवासिंह सांगवान ने राव तुलाराम को लेकर की गई टिप्पणी पर माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है,  और उल्टा कोर्ट जाकर शहीद की परिभाषा पूछने की बात कही है, साथ ही कहा कि माफी यादव समाज, जाट समाज से मांगे.

 

राव तुलाराम को लेकर की गई टिप्पणी के बाद यादव समाज ने आपत्ति जताई, जिसके बाद जाट नेता एवं पूर्व कमांडेंट हवासिंह को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया था, हालांकि तुरंत उन्हे जमानत भी मिल गई, अब जमानत पर आए हवासिंह सांगवान ने मीडिया से रूबरू होते हुए भिवानी में कहा कि वो रूकने वाले नहीं हैं अब वो कोर्ट जाएंगे और पूछेंगे कि शहीद की परिभाषा क्या है.

 

हवासिंह सांगवान ने कहा कि मैंने जो फेसबुक पर राव तुलाराम के भगोङा होने पर लिखा वो सरकारी रिकॉर्ड में और सरकारी किताबों में लिखा है। उन्होने कहा कि इसके बाद महेन्द्रगढ यादव महासभा ने माफी मांगने को कहा, लेकिन माफी मैं नहीं, यादव समाज जाट समाज से मांगे। क्योंकि आज तक जाटों ने यादव समाज का कभी कुछ गलत नहीं किया जबकि यादव समाज ने जाट आरक्षण को कोर्ट में जाकर खत्म करवाया। उन्होने कहा कि अब मैं भी कोर्ट में जाकर पुछुंगा कि शहीद की परिभाषा क्या होती है

  इसके अलावा सांगवान ने कहा कि कई लोगों ने  सालों जाटों को बुरा भला कहा, लेकिन सरकार ने उस पर कोई एक्शन नहीं लिया.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT