होम / फरीदाबाद के जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के छात्रों के लिए राहत की खबर

फरीदाबाद के जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के छात्रों के लिए राहत की खबर

• LAST UPDATED : July 28, 2020

फरीदाबाद/नरेंद्र शर्मा:

फरीदाबाद में सबसे पुराने और बड़े पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के हजारों छात्रों के लिए राहत की खबर आने वाली है और वह यह है कि उन्हें अब महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे जिससे उनका समय और पैसा दोनों बचेंगे. नेहरू कॉलेज को हाल ही में बनाई गई गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का हिस्सा बनाया जाएगा.

प्रिंसिपल ओम प्रकाश रावत ने पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक नरेंद्र गुप्ता के पास अपनी समस्याएं, जिसके बाद विधायक नरेंद्र गुप्ता ने जल्द ही नई बनी गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का पार्ट बनाना का आश्वासन दिया. गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करके छात्रों को इस समस्या से निजात दिलाएंगे.

पौधारोपण को लेकर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि यहां पर पिछले वर्ष जो पौधे लगाए थे उनकी भी अच्छे से देखरेख की गयी है. और आज जो पौधे लगाए हैं उम्मीद है इनकी देखरेख भी वैसे ही की जाएगी.

इसके साथ-साथ कॉलेज की नई बन रही बिल्डिंग के निर्माण में तेजी लाने का भी काम किया जाएगा. कॉलेज के चारों तरफ की बाउंड्री वॉल को ऊंचा करवाने के लिए जल्द ही ठेका दिया जाएगा जिससे बाहरी असामाजिक तत्व कॉलेज में प्रवेश ना कर सकें.

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT