होम / सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा उछला

सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा उछला

• LAST UPDATED : May 27, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi: सप्ताह के आखिरी दिन यानि शुक्रवार को भारतीय शेयर मार्कीट हरे रंग पर बंद हुई। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। बता दें कि सेंसेक्स ने 632 अंक बढ़कर 54,884 पर और निफ्टी ने 182.30 अंक ऊपर 16,352 पर कारोबार किया। कुल शेयरों की बात करें तो लगभग 1099 शेयरों में गिरावट, 2152 शेयरों में तेजी और 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सेंसेक्स के 23 शेयर्स में बढ़ौत्तरी

सेंसेक्स के 30 शेयर में से 7 में गिरावट और 23 में तेजी रही। सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और कोटक बैंक के शेयर में तेजी है। वहीं टेक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल्स, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी लाइफ और इंडसइंड बैंक निफ्टी में टॉप पर रहे, जबकि ओएनजीसी, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड कॉर्प और टाटा स्टील में भारी गिरावट रही।

यह भी पढ़ें: दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट का फैसला : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को 4 साल की सजा

इतने पर सुबह खुली थी मार्कीट

सुबह सेंसेक्स 442 बढ़कर 54694 पर और निफ्टी 138.30 अंक या 0.86% ऊपर 16308.50 पर खुला था। उस दौरान लगभग 1409 शेयरों में तेजी आई, 336 शेयरों में गिरावट रही।

मिडकैप और स्मॉलकैप….

मिडकैप और स्मॉलकैप की बात की जाए तो बीएसई का मिडकैप 374.29 अंक बढ़कर 22,517 पर बंद हुआ। BSE मिडकैप के 10 शेयर में गिरावट और 20 में तेजी रही। वहीं इसका स्मॉलकैप 303 की बढ़त के साथ 25,621 बंद हुआ।

बीते दिन की मार्कीट

वहीं अगर बीते दिन की शेयर मार्कीट पर नजर डाली जाए तो गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 503 अंक की तेजी लेते हुए 54,252 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं एनएसई का निफ्टी 144 अंक उछलकर 16,170 के स्तर पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें: अवंतीपोरा और श्रीनगर मुठभेड़ में 4 आतंकियों को किया ढेर

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox