होम / टक्कर में 12 साल के बच्चे की मौत, 4 घायल

टक्कर में 12 साल के बच्चे की मौत, 4 घायल

• LAST UPDATED : July 28, 2020

जींद/रोहताश भोला

तेज गति से आ रहे ट्रक ने जींद-रोहतक रोड पर खराब हालत में खड़ी मारुति 800 कार को टक्कर मार दी, टक्कर में कार सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि 12 साल के एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बालक की पहचान लकी के रूप में गई है.

दोनों घायल महिलाओं को जींद के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जीनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया. कार में दो महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा सवार थे. सभी जुलाना के वार्ड नंबर 6 के निवासी हैं.

ट्रक ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शी राजेश ने इस घटना की तस्दीक की है. मौके पर पहुंची नेशनल हाईवे ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज जयबीर सिंह ने बताया घायलों का इलाज पीजीआई रोहतक में चल रहा है और पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है.

—————————————————————–

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT