होम / जजपा भी लड़ेगी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव

जजपा भी लड़ेगी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव

• LAST UPDATED : May 30, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana Urban Body Elections: हरियाणा में शहरी निकाय चुनाव 19 जून हो होने जा रहे हैं जिसकों लेकर सभी पार्टियां मुस्तैद होती जा रही हैं। गत दिनों हरियाणा में भाजपा ने अकेले उक्त चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, लेकिन अब उसकी सहयोगी पार्टी जजपा (जननायक जनता पार्टी) ने भी उक्त चुनाव लड़ने का खुलासा कर दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए जननायक जनता पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने बताया कि जजपा शहरी निकाय चुनाव लड़ेगी। दिग्विजय सिंह चौटाला ने अपने पिता जजपा अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला और भाई डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से बातचीत करने के बाद ही शहरी निकाय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। दुष्यंत चौटाला आजकल विदेश यात्रा पर हैं और इसी सप्ताह उनके लौटने की उम्मीद है।

हम शहरी निकाय चुनाव लड़ने के लिए तैयार : दिग्विजय

जजपा महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हमारी पार्टी और कार्यकर्ता सभी उक्त शहरी निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। हम नगर परिषद के चुनाव सिंबल पर लड़ेंगे और नगर पालिकाओं के चुनाव को सिंबल पर लड़ने अथवा न लड़ने का फैसला जल्दी ले लिया जाएगा। मालूम रहे कि हरियाणा में 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिका के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 30 मई से शुरू हो रही है।

18 नगर परिषद

बता दें कि हरियाणा में फरीदाबाद नगर निगम सहित 18 नगर परिषदों में चुनाव 19 जून को होने जा रहे हैं। जहां चुनाव होने हैं उनमें होडल, गोहाना, मंडी डबवाली, पलवल, सोहना, झज्जर, जींद, कैथल, हांसी, चरखी दादरी,बहादुरगढ़, नरवाना, टोहाना, नूंह, कालका, फतेहाबाद, नारनौल और भिवानी शामिल हैं।

28 नगरपालिका

इनके साथ ही प्रदेश में 28 नगरपालिकाओं घरौंडा, तरावड़ी, निसिंग, फिरोजपुर झिरखा, पुन्हाना, नारायणगढ़, महम, महेंद्रगढ़, नांगल चौधरी, बावल, गन्नौर, कुंडली, चीका, राजौंद, समालखा, ऐलनाबाद, रानिया, सफीदों, बरवाला, उचाना, भूना, रतिया, इस्माइलाबाद, शाहाबाद, पिहोवा, लाडवा, साढौरा और असंध में चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़ें : यूपीएससी में बेटियां फिर आगे, श्रुति शर्मा टॉपर

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox