मोहाली में बुधवार को 7 नए कोरोना केस सामने आये है पंचकूला में 5 पॉजिटिव मामले सामने आए है। कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। चंडीगढ़ में बुधवार को कोविड से 22 नए मामले सामने आए, 13 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ मुक्ता कुमार के कहा, पंचकूला में अब तक दर्ज किए गए कुल 44,349 मामलों में से 43,914 ठीक हो गए हैं और उन्हें सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 21 तक हो गयी हैं। सीएमओ ने ये भी कहा कि जिले में अब तक कुल 6,24,093 सैम्पल्स लिए गए हैं। जिले में कुल मौतों की संख्या 414 है।
मोहाली में सामने आए 96,040 मामलों में से 94,850 ठीक हो चुके हैं। 41 एक्टिव केस हैं। जिले का टोल टैली 1,149 है। चंडीगढ़ में, सकारात्मकता दर 1.78% थी जबकि सक्रिय मामले 125 हैं। पुष्टि किए गए मामले 92,461 हैं जिनमें 1,165 मौतें शामिल हैं जबकि ठीक होने वालों की संख्या 91,171 है।
ये भी पढ़ें : एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर शुरू हुई भर्ती,जानिये कब तक कर सकते है आवेदन
मोहाली में बुधवार को 354 लोगों का टीकाकरण किया गया। पहली खुराक 15-17 के आयु वर्ग में 6 सहित 41 को दी गई, और दूसरी 250 को 15-17 आयु वर्ग के 27 और 119 को 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को दी गई। 63 को बूस्टर डोज मिली। जिले में अब तक 11,49,325 को पहली और 8,64,006 को दूसरी डोज मिल चुकी है। टीकाकरण का कुल आंकड़ा 20,52,215 है।
ये भी पढ़ें : IAS Preparation Tips : अगर आप बनना चाहते है IAS, IPS तो ऐसे करें तैयारी