इंडिया न्यूज, Haryana News: हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों पर 10 जून को मतदान होने जा रहा है, जिसको लेकर कांग्रेस हाईकमान चौकस होती नजर आ रही। आलाकमान ने सभी विधायकों को आज दिल्ली बुला लिया। जो विधायक दिल्ली पहुंचे, उन सभी विधायकों की हुड्डा निवास पर बैठक ली गई। यहां से 28 विधायक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भेजे गए। यह भी बता दें कि यहीं से ये विधायक 10 जून को वोटिंग वाले दिन चंडीगढ़ में सीधे हरियाणा विधानसभा पहुंचेंगे।
दरअसल कांग्रेस पार्टी को भय है कि उसके कुछ MLA राज्यसभा की सीटों के लिए होने वाले मतदान में क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं। बता दें कि हरियाणा से राज्यसभा की दो सीटों के लिए 3 नामांकन दाखिल किए गए हैं। विधायकों को रायपुर भेजे जाने पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि हमारे विधायक एक वर्कशॉप के लिए रायपुर जा रहे हैं। राज्य सभा चुनाव में सभी एकजुट होकर वोट डालेंगे।
यह भी पढ़ें: खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की सभी तैयारियां पूरी, 250 करोड़ की आएगी लागत