होम / सिद्धू मूसावाला हत्याकांड : हरियाणा भी अलग से हत्याकांड की जांच करेगा

सिद्धू मूसावाला हत्याकांड : हरियाणा भी अलग से हत्याकांड की जांच करेगा

BY: • LAST UPDATED : June 6, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, Haryana news: पंजाबी गायक की हत्या के मामले में हरियाणा के जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने गहरा शोक व्यक्त किया। दिग्विजय चौटाला आज सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ हैं। इस दौरान दिग्विजय ने कहा कि पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की याद में हरियाणा के जिला सिरसा के मंडी डबवाली में एक पार्क और म्यूजिक स्कूल बनाया जाएगा।

हमने एक बड़ा कलाकार खोया

जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय ने कहा कि सिद्दू मूसेवाला वाला की मौत से पूरे राष्ट्र को भारी नुकसान हुआ है। विश्वभर में सिद्धू मूसेवाला को चाहने वाले हैं। हमने एक बड़ा कलाकार खो दिया है। उन्होंने कहा कि 8 जून को सिद्धू मूसेवाला के भोग के बाद परिजनों की मांग और उनकी शिकायत पर हरियाणा सरकार मामले में अलग से जांच करेगी। ज्ञात रहे कि पिछले दिनों सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हरियाणा के कुछ लोगों के नाम भी सामने आए हैं इसलिए जांच अब जरूरी है।

यह भी पढ़ें : देश में कोरोना वायरस फिर बढ़ा, आज 4518 नए केस

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT