होम / फरीदाबाद में शुरू हुआ प्लाज्मा बैंक

फरीदाबाद में शुरू हुआ प्लाज्मा बैंक

• LAST UPDATED : August 7, 2020

फरीदाबाद/देवेंद्र कौशिक: फरीदाबाद के ईएसआई मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन सीएम मनोहर लाल ने किया। दिल्ली स्थित हरियाणा भवन से सीएम मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री संतोष गंगवार मौजूद रहे। इस दौरान सीएम मनोहर लालने 18 से 30 साल के युवाओं से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की। उन्होंने रोहतक में वैक्सीन पर चल रहे काम को लेकर अगले महीने से इलाज शुरू होने की उम्मीद भी जताई

फरीदाबाद में प्लाज्मा बैंक के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोराना महामारी को लगातार कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है, हर जिले में कोराना से लड़ने के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर रोज़ 20 हजार टेस्ट‌ होते हैं

सीएम ने कहा कि रोहतक मेडिकल कॉलेज में वैक्सीन पर काम चल रहा है, एक महीने बाद लगता है इलाज संभव हो जाएगा, सीएम ने कहा कि हरियाणा में अब तक 350 लोगों ने प्लाज्मा दिया है, प्लाज्मा थैरेपी के लिए 18-30 साल के लोग प्लाज्मा डॉनेट करें, ऐसी हम अपील करते हैं

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT