होम / केएमपी एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत

केएमपी एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत

• LAST UPDATED : June 10, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana Today:कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की अकाल मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हो गए। मालूम हुआ है कि ये सभी लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन कर वापस आ रहे थे कि केएमपी पर भयंकर हादसा हो गया। हादसे में मारे गए लोग रेवाड़ी जिले से हैं।

केएमपी पर खड़ी पिकअप से हादसा

जानकारी के अनुसार यह हादसा केएमपी पर खड़ी एक पिकअप गाड़ी से हुआ है। पिकअप गाड़ी केएमपी पर खड़ी थी, तब ही पीछे से एसयूवी-300 कार उससे टक्करा गई। कार सवार नीलम (33) पत्नी संदीप निवासी गांव भड़गी बावल, रेवाड़ी, संदीप (37) पुत्र छोजूराम निवासी गांव भड़ंगी, बीरमति पत्नी छोजूराम (60) निवासी गांव भडंगी और तारावती पत्नी दयाराम (62) निवासी गांव सिरहोद जिला अलवर राजस्थान की मौके पर ही मौत हो गई है।

घायलों का चल रहा इलाज: वसीम अकरम 

एसपी झज्जर वसीम अकरम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ओर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। फिलहाल पुलिस ने अनिल कुमार पुत्र खेमचंद गांव भड़ंगी की शिकायत पर पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में आज रात्रि में मौसम में हल्का बदलाव, हो सकती है बारिश

यह भी पढ़ें : हरियाणा राज्यसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान जारी

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT