इंडिया न्यूज, Bollywood News: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। इन्होने अपने करियर में अब तक एक से बढ़कर एक फिल्मे की है। इनकी अब तक आई फिल्मों को फैंस ने बहुत पसंद किया है। अभी इनकी आने वाली फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। बता दे की इस फिल्म में तापसी पन्नू क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की भूमिका निभा रही है। मेकर्स ने इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का ट्रेलर 20 जून को रिलीज होने जा रहा है। निमातार्ओं ने इस फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्टर साझा किया है। पोस्ट में लिखा है की मिताली एक ऐसी कैप्टन है जो सिर्फ खिलाड़ी नही एक इंस्पिरेशन भी है।
यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में मिताली राज की भूमिका अभिनेत्री तापसी पन्नू निभा रही है। इस फिल्म में तापसी पन्नू ने अपने आप को मिताली राज के किरदार में ठालने के लिए बहुत ज्यादा महनत की है। इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया है और इस फिल्म को प्रिया अवन के द्वारा लिखा गया है। वहीं फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियो ने किया है।