इंडिया न्यूज, Corona Update: देश में लगातार कोरोना की रफ्तार में बढ़ोतरी हो रही है। लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 8582 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कल की तुलना में यह संख्या 253 से अधिक है। शनिवार को 8329 नए कारोना मामले सामने आये थे।
दिल्ली में कोरोना के मामलों में रोजाना वृद्धि देखने को मिल रही है। अगर पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो राज्य में कल के अनुसार कोरोना मामले में वृद्धि हुई है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 795 नए मामले सामने आए है जिसमे कोई मौत का मामला सामने नहीं आया है। अब कोरोना संक्रमण दर 4.11 प्रतिशत रही है शुक्रवार को कोरोना संक्रमण दर 3.11 प्रतिशत थी।
आए दिन बड़ी संख्या में नए कोरोना मरीजों की संख्या सामने आ रही है। आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में 44, 513 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। पिछले दिन इनकी संख्या 40,370 थी। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटों में 4 मरीजों की मौत हुई। संक्रमण दर बढ़ने के बाद मृत्यु दर में बढ़ोतरी नहीं हुई है। देश में अब तक 524761 लोगों की जान जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर घाटी एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में मिला गोला-बारूद
अगर एक्टिव केस की बात की जाए तो यह संख्या 2247 पर पहुंच गई है। शहर में अब तक कुल 19,12,063 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जबकि 26,218 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को 655 नए मामले आए है थे जिसमे से दो मरीजों की मौत हुई थी। गुरुवार को 622 नए केस सामने आए थे।
यह भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021, समापन पर प्रसिद्ध एक्टर आमिर खान होंगे विशेष अतिथि